बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कासियाटांड़ में खुलेआम कोयले का अवैध डिपो संचालित हो रहा है. झारखंड मोड़ से विनोद बिहारी चौक के बीच आठ लेन सड़क किनारे स्थित क्रशर के पीछे संचालित उक्त डीपो में अवैध कोयले के धंधेबाज सुबह से शाम तक बाइक व साइकिल पर कोयला लोड कर पहुंचा रहे हैं. कोयले का यह अवैध कारोबार दिन के उजाले में खुलेआम हो रहा है. सूचना के मुताबिक गोंदुडीह व भूली ओपी पार करते हुए कोयला के धंधेबाज बरबड्डा थाना क्षेत्र में संचालित उक्त अवैध डिपो तक कोयला पहुंचा रहे हैं.
पी व ए पंडित तथा बी महतो का सिंडिकेट
:सूचना के मुताबिक जिस जमीन पर कोयले का अवैध डिपो संचालित है. उक्त जमीन किसी बी महतो का बताया जाता है, जबकि पी पंडित व ए पंडित तथा बी महतो का सिंडिकेट इस अवैध डिपो का संचालित कर रहा है.
ढाई रुपये प्रति किलो होती है अवैध कोयले की खरीदारी :
सूचना के मुताबिक पास की कोलियरी से मोटरसाइकिल से चोरी का कोयला अवैध डिपो तक पहुंचता है. इसके एवज में कोयला लाने वालों को प्रति किलो 2.50 रुपए भुगतान किया जाता है. डिपो संचालक उस कोयले को आठ से 10 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बिक्री करते हैं. सूचना के मुताबिक कोयले के अवैध धंधे में 70 से 80 मोटरसाइकिल सवार लगे हुए हैं. वो हर दिन चार से छह क्विंटल कोयला लाद कर डिपो तक पहुंचाते हैं.गोविंदपुर के भट्ठों में खपता है तस्करी का अवैध कोयला :
तस्करी का अवैध कोयला गोविंदपुर व जीटी रोड के भट्ठों में सर्वाधिक खपाया जाता है. कुछ कोयला माफिया एक राज्य से दूसरे राज्य तक भी इसे पहुंचा रहे हैं. सूचना के मुताबिक हर दो दिन पर ट्रक पर लोड कर 40-45 टन कोयला बाहर भेजा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है