Indian Railways Gift: धनबाद-होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 12 मार्च को यह ट्रेन रांची से चलेगी. यह ट्रेन गोमो स्टेशन होकर चलेगी. रेलवे की इस घोषणा से होली पर यात्रा करनेवालों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश का ट्रेन से सफर आसान हो जाएगा.
रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को होगी रवाना
ट्रेन संख्या 02883 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से चलेगी. ट्रेन का रांची प्रस्थान रात 11:55 बजे, मुरी में रात 1:25 बजे, बोकारो स्टील सिटी में सुबह 2:55 बजे, गोमो में सुबह 4:25 बजे, कोडरमा में 5:35 बजे, गया में सुबह 7:05 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सुबह 10:25 बजे, बनारस 11:58 बजे एवं गोरखपुर शाम 7:50 बजे पहुंचेगी.
14 मार्च को गोरखपुर से रवाना होगी होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02884 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को गोरखपुर से चलेगी. ट्रेन गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 11:00 बजे, बनारस प्रस्थान शाम 6:25 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान शाम 7:33 बजे, गया प्रस्थान रात 10:10 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 11:25 बजे, गोमो प्रस्थान रात 1:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 2:30 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 3:55 बजे एवं रांची आगमन सुबह 5:30 बजे होगा.
22 कोच के साथ चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 07 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगे रहेंगे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार