17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू में पीजी सेमेस्टर वन में नव नामांकित छात्रों का इंडक्शन मीट

छात्रों को उनके करियर विकास के लिए उपलब्ध अवसरों और विवि के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी

पीजी की पढ़ाई, छात्रों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है. छात्रों को इस जीवन का पूरा लाभ उठाना चाहिए. यहां से छात्र अपने जीवन में आगे चलकर उच्चतर शिक्षा में अपना शानदार करियर बना सकते हैं. यह बातें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने विवि में पीजी सत्र 2024-26 में नवनामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए कही. वह नव नामांकित छात्रों के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित इंडक्शन मीट को संबोधित कर रहे थे. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में वाणिज्य और मानविकी संकाय के सभी विभागों के लिए और दूसरे सत्र में विज्ञान और समाजशास्त्र संकाय के सभी विभागों के छात्रों के लिए इंडक्शन मीट हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ मोहम्मद रिजवान अहमद के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने छात्रों को उनके करियर विकास के लिए उपलब्ध अवसरों और विवि के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी. इसके बाद छात्र कल्याण डीन डॉ पुष्पा कुमारी ने छात्र संबंधी मुद्दों और सहायता सेवाओं की जानकारी दी. उनके बाद डॉ नविता गुप्ता, प्रवेश सेल की अध्यक्ष ने छात्रों को प्रवेश संबंधित गतिविधियों जैसे फॉर्म सुधार, पंजीकरण, आइडी कार्ड, और यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी दी. डॉ रूपम मलिक ने छात्रवृत्तियों, जैसे एनएसपी, इ-कल्याण और पीएचडी फंडिंग के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी साझा की. डॉ तापती चक्रवर्ती ने छात्रों को युवा महोत्सव और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया और सहभागिता के माध्यम से समग्र विकास पर जोर दिया. अशुतोष राहुल तिर्के, खेल समिति के सदस्य सचिव ने विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर का परिचय दिया और शैक्षिक सत्र के लिए योजनाबद्ध विभिन्न खेल गतिविधियों के बारे में छात्रों को बताया. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बर्नवाल ने सेमेस्टरवार परीक्षा के संबंध में विस्तार से समझाया. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मसूद अहमद ने सामाजिक जिम्मेदारी और स्वयंसेवी कार्य की महत्ता पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकुंद रविदास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें