12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रख जलापूर्ति योजना का किया गेट जाम

Dhanbad News : घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रख जलापूर्ति योजना का किया गेट जाम

. Dhanbad News :केलियासोल मोड़ पर जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से घायल पाथरकुआं गांव निवासी अजय रवानी की शुक्रवार की सुबह जेपी अस्पताल में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया हीरामुनी टुडू, पंसस लक्ष्मण गोराईं व भाजपा नेता आश्विनी बाउरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर जलापूर्ति योजना के मुख्य द्वार पर शव रख धरना पर बैठ गये. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, केलियासोल सीओ अशोक कुमार सिन्हा, श्रीराम कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे. धरना दे रहे ग्रामीणों के साथ वार्ता की. वार्ता में श्रीराम कंपनी ने मृतक के आश्रित को ढाई लाख रुपये मुआवजा तथा सीओ द्वारा दो लाख रुपये मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था मृतक

बताया जाता है कि अजय रवानी अपने दोस्त के साथ बुधवार को स्कूटी से सरस्वती मूर्ति विसर्जन का सामान लाने केलियासोल मोड़ गया था. लौटने के दौरान सड़क किनारे निरसा-गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए धनबाद के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक गोपाल चंद्र रवानी का इकलौता पुत्र था. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

टुंडी में ट्रक की चपेट में आकर होमगार्ड जवान की मौत

टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी- गिरिडीह मुख्य पथ पर प्रतापपुर चरक मोड़ के पास शुक्रवार की रात गिरिडीह की ओर से आ रहे डब्ल्यूबी 61बी/ 6071 नंबर के ट्रक की चपेट में आ जाने से प्रतापपुर मोड़ निवासी होमगार्ड जवान लगभग 55 वर्षीय लालजीत रजवार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रतापपुर निवासी लालजीत टुंडी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित था. पैदल अपने घर जा रहे थे कि ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी. दुर्घटना के बाद ट्रक घटनास्थल से भाग निकला. सूचना दूरभाष पर टुंडी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस सक्रिय हुई और भाग रहे ट्रक को मोहन होटल के पास पकड़ लिया तथा चालक को हिरासत में ले लिया. इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल लालजीत रजवार को टुंडी सीएचसी लाया गया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया, जहां रात को उसकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे में घायल निरसा के हाफिज की मौत, बेटे का चल रहा इलाज

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गहिरा मोड़ एनएच 19 पर पांच फरवरी की शाम को मालवाहक टेंपो एवं मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल पिता 65 वर्षीय हाफिज सुलेमान शेख की मौत हो गयी, जबकि घायल उनके पुत्र अनश शेख का इलाज चल रहा है. हाफिज सुलेमान के सिर पर गंभीर चोट थी. लोग धनबाद से रांची रिम्स रांची ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सुलेमान ने गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. वह निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया के रहने वाला था. इधर, मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों के बीच मातम छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें