Dhanbad News: रविवार को दिनभर कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा, दूसरे पक्ष ने भी थाने की शिकायत.Dhanbad News:झरिया विधायक रागिनी सिंह के झरिया, कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में शनिवार की सुबह हुए फायरिंग मामले में रविवार को झरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर दरवाजा में लगे गोली के बारुद की जांच की. साथ ही, आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की. घटना के बाद से झरिया पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई.
घटना से विधायक समर्थकों में आक्रोशटना के बाद से रविवार को कार्यालय में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. इधर, घटना के बाद से झरिया विधायक के समर्थकों में आक्रोश है. घटना को लेकर झरिया शहर के लोगों में दोनों घरानों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं थी. पुलिस के समक्ष झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपियों की पहचान की थी. दूसरे पक्ष में भगवान सिंह ने झरिया थाना में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कमरा खाली कराने के लिए उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी.
जांच के बाद विधि-सम्मत होगी कार्रवाई : थानेदार
इस संबंध में झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है