धनबाद.
सिविल कोर्ट की महिला कर्मचारियों को होने वाले असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सोमवार को सिविल कोर्ट धनबाद में फीडिंग रूम का उद्घाटन किया. फीडिंग रूम में लायंस क्लब के सहयोग से बच्चों को खेलने के लिए खिलौने व अन्य आवश्यक सामान के इंतजाम किये गये हैं. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि महिला कर्मचारी, जिनके छोटे बच्चे हैं, उनकी सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है. जल्द ही सिविल कोर्ट धनबाद में चिकित्सा की अन्य व्यवस्था भी की जायेगी. इस बाबत अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की पहल पर फिडिंग रूम में लायंस क्लब ऑफ कतरास ने बच्चों से संबंधित सामग्रियों को उपलब्ध कराया है. लायंस क्लब की डाॅ मधुमाला, चंदन कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि लांयस क्लब के डाॅ उमशंकर सिंह, डाॅ बीएन चौधरी ने आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है. कोर्ट परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन में भी क्लब मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है