चिरकुंडा (धनबाद): झारखंड के धनबाद के उद्योगपति विकास गाडयान व गोपाल सिंघल के चिरकुंडा-बराकर स्थित आवासों सहित पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी फांड़ी के महेशपुर स्थित सिटी एलॉय प्राइवेट लिमिटेड में कोलकाता आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन जारी रही. छापेमारी में शामिल कुछ आयकर अधिकारी दोनों उद्योगपतियों के आवास से कुछ देर के लिए सिटी एलॉय भी गये थे. जानकारी के अनुसार घर से जब्त सामानों के सीजर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है.
छह वाहनों से आए थे अधिकारी
शुक्रवार को दिनभर आयकर अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. सूत्रों के अनुसार रात में छापेमारी जारी रहने के कारण उद्योगपतियों के परिजनों के साथ-साथ प्रतिष्ठान में मौजूद अधिकारी परेशान रहे. चिरकुंडा स्थित आवास पर छापेमारी करने आयकर विभाग के अधिकारी छह वाहनों से आये थे. इसमें तीन वाहन शुक्रवार की सुबह चले गये.
जब्त सामानों की सूची बनाने की प्रक्रिया जारी
जानकारी के अनुसार घर से जब्त सामानों के सीजर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों का कहना है 40 घंटे से अधिक समय से चल रही छापेमारी में आयकर विभाग को निश्चित तौर पर आयकर चोरी से जुड़ा बड़ा मामला हाथ लगा है. हालांकि विभागीय स्तर पर इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.