13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: सियार ने पांच लोगों को किया घायल, एक की हालत गंभीर

Dhanbad News:गोविंदपुर के देवली ग्राम में सोमवार की शाम एक सियार ने पांच लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सियार को मार डाला.

Dhanbad News: कोयलांचल में सियार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में लगातार घटनाएं हो रही हैं. इसी क्रम में गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली गांव में सोमवार की शाम एक जंगली सियार ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. घायलों में गणेश कुंभकार (35), हीरालाल गोप (60), उनकी पत्नी सारी देवी (55), मनोज गोप की पत्नी रीना देवी (34) तथा उसका पुत्र बलराम गोप (14) शामिल हैं. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच ले जाकर इलाज कराया गया. घायलों में गणेश कुंभकार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है जबकि बाकी घायलों को उपचार व वैक्सीन देने के बाद अस्पताल भेज दिया गया.

कैसे हुई घटना

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम एक जंगली सियार जंगल से निकल कर देवली ग्राम के दुखुरडंगाल टोला के पास पहुंच गया. इसी दौरान तालाब से नहा कर घर लौट रहे गणेश कुंभकार पर सियार ने हमला कर दिया. सियार ने उसे काट कर लहुलूहान कर दिया. किसी तरह ग्रामीणों ने सियार को वहां से खदेड़ा. कुछ देर बाद वह सियार देवली रजवार टोला पहुंच गया. घर के बाहर खड़े हीरालाल गोप व उनकी पत्नी सारी देवी को नोंच कर जख्मी कर दिया.

घर में घुस गया सियार, मां-बेटे को किया जख्मी

सियार इसके बाद मनोज गोप के घर में घुस गया. उसके घर के अंदर में शेड में भेड़ बंधा था. घर में सियार को मनोज की पत्नी रीना देवी व बलराम गोप ने खदेड़ा, तो सियार ने हमला कर मां-बेटे को घायल कर दिया. यह देख बलराम ने सियार को उठा कर जमीन पर पटक दिया. उसकी मां ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुटे और सियार को मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में ले जाया गया. वहां सभी का इलाज किया गया. चिकित्सक ने उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया जबकि गणेश कुंभकार का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद ग्रामीणों बना है भय

इस घटना के बाद देवली ग्राम के ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने शाम में बच्चों को घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. घटना के बाद बच्चे बाहर खेलने तथा स्कूल जाने में कतराने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें