Jagannath Rath Yatra: धनबाद समेत पूरा कोयलांचल रविवार को जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंज उठा. अवसर था रथयात्रा का. कोयलांचल के छह मंदिरों से धूमधाम से प्रभु की रथयात्रा निकाली गयी. जगन्नाथ प्रभु सजे रथ में अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ बिराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले. रथ के आगे मुख्य अतिथि ने छेरा पाहरा किया.
प्रभु के रथ को खींचने का सौभाग्य पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने प्रभु की पूजा व दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. कोयलांचल के जगन्नाथ मंदिर धनसार, हरि मंदिर हीरापुर, इस्कॉन टेंपल जगजीवन नगर, इस्कॉन टेंपल कुसुम विहार, मानस मंदिर, माझेर पाड़ा दुर्गा मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी. इसमें भक्तों ने आस्था के साथ प्रभु के रथ का रस्सा खींचा.
जगन्नाथ मंदिर धनसार
जगन्नाथ मंदिर धनसार में रथयात्रा से पहले नेत्र उत्सव मनाया गया. 15 दिन के एकांतवास के बाद प्रभु को बाहर लाया गया. प्रथम दर्शन संघ के सचिव महेश्वर रावत ने किया. उसके बाद प्रभु को स्नान करा कर शृंगार किया गया. पुरी से आये पंडा ने प्रभु जगन्नाथ की पूजा व सेवा प्रारंभ की. पूजा के यजमान आइएसएम के निदेशक सुकुमार मिश्रा थे. पूजा-अर्चना के बाद प्रभु को छप्पन भोग लगाया गया और महाआरती की गयी. उसके बाद प्रभु को सजे रथ में बिराजमान किया गया.
सबसे पहले भाई बलभद्र, उसके बाद बहन सुभद्रा को आसन दिया गया. उसके बाद प्रभु रथ पर बिराजे. वहीं रथ के आगे छेरा पाहरा किया गया. उसके बाद भक्तों ने रथ का रस्सा खींचना प्रारंभ किया. अनुग्रह नगर जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा प्रारंभ झरिया रोड, बैंक मोड़, पानी टंकी, हावड़ा मोटर, शक्ति मंदिर होते हुए वापस मंदिर पहुंची. यहां से प्रभु बहन भाई के साथ मासी बाड़ी चले गये. वहां सात दिन रहकर आठवें दिन घर लौंटेंगे. 16 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा निकाली जायेगी.
इस्कॉन टेंपल कुसुम विहार
इस्कॉन कुसुम विहार की ओर से भी धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा भुईफोड़ मंदिर से स्टील गेट होते हुए राम मंदिर कुसुम विहार तक निकाली गई. रथ यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने छेरा पाहरा (झाड़ू लगाना) रस्म के साथ की गयी. यहां भगवान को इक्यावन किलो फूलों की बारिश की गयी.
फूलों की बारिश, ढोल मृदंग बजाते व कीर्तन में झूमते हुए श्रद्धालु शामिल हुए. यहां प्रभु को 51 किलो आम का भोग लगाया गया और प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच बांटा गया. रथयात्रा बायपास रोड, बिग बाजार, स्टीलगेट होते हुए कोयला नगर राम मंदिर पहुंची. यहां 56 भोग, महा आरती, कल्चरल प्रोग्राम, कीर्तन व भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया.
माझेरपारा से निकली रथयात्रा
जगन्नाथ मंदिर माझेरपारा रेलवे इंस्टिट्यूट से भी जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. रथ यात्रा माझेरपारा जगन्नाथ मंदिर से निकल कर रेलवे सिनेमा रोड, पुराना बाजार, टेंपल रोड होते हुए मनईटांड़ काली मंदिर पहुंची. रथ यात्रा को सफल बनाने में पुरोहित दिलीप चटर्जी, केएस बनर्जी, अशोक विश्वास, टोनी बनर्जी, बादल सरकार, राणा चट्टराज, टूबाई बनर्जी, अमलेंदु मुखर्जी, जयदेव दास, वापी विश्वास, जय दास, अभिक घोष आदि सक्रिय रहे.
मानस मंदिर, जगजीवन नगर
मानस मंदिर जगजीवन नगर से निकाली गयी रथयात्रा सरायढेला थाना मोड़, स्टील गेट,न्यू कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी होते हुए सीएमपीएफ आवासीय कॉलोनी के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. यहां से प्रभु अपने भाई-बहन के साथ मासी बाड़ी पहुंचे. सुबह मानस मंदिर में बैंड बाजा के साथ नेत्र उत्सव मनाया गया. पंडित ज्योति नारायण झा एवं पंडित सुखदेव तिवारी के आचार्यत्व में पूजन संपन्न हुआ.
मौके पर समिति के अध्यक्ष निरंजन सिंह, सचिव विनोद दुबे, कोषाध्यक्ष निशांत नारायण के अलावा वरिष्ठ सदस्य एचएन राय, बीएम शर्मा, शिवप्रसन्न प्रसाद, समरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, जगत गुप्ता, सपन अधिकारी, कन्हाई भट्टाचार्य, शमशेर सिंह, राहुल, काजल दांगी, लालटू जी, अंशुमाली ठाकुर, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे.
हरि मंदिर
हरि मंदिर हीरापुर से निकाली गयी रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्रद्धालु रथ का रस्सा खींचने के लिए यहां घंटों खड़े रहे. मंदिर के पुजारी गोपाल गांगुली एवं उनके सहयोगियों ने पूजा अर्चना के बाद रथयात्रा प्रारंभ की. इस दौरान रथ पर से भक्तों पर बताशा, पेड़ा, कटहल, आम, केला चाॅकलेट प्रसाद के रूप में लुटाये जा रहे थे.
रघुवर नगर: रघुवर नगर से भी धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. यहां रथ पर विघ्न विनाशक गणपति की प्रतिमा भी रखी गयी थी. यहां गौतम आचार्य के परिवार द्वारा 19 साल से रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शाम को रथ को कोयला नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर ले जाया गया. मौके पर स्वामी अच्युतानंद महाराज, आरती, मोनिका, माधुरी, अभिषेक, वंदना, अनूप, रीना, नायक, चमेली राय आदि थे.
स्टील गेट से इलेक्ट्रॉनिक रथ पर निकले प्रभु जगन्नाथ
स्टीलगेट शिव मंदिर सरायढेला से इस्कॉन धैया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रथ पर रथयात्रा निकाली गयी. यहां सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह, डॉ अनिल सिंह, अधिवक्ता जया कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने रथ के आगे छेरा पाहरा कर रस्म निभायी. रथयात्रा सरायढेला, आइएसएम, पुलिस लाइन, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंची.
रथयात्रा के दौरान आइआइटी के छात्रों की कीर्तन टोली गाजे-बाजे के साथ कीर्तन कर माहौल भक्तिमय बना दिया. वहीं इस्कॉन से जुड़े श्रद्धालु रथ के आगे नृत्य करते हुए चल रहे थे. गोल्फ ग्राउंड में एक विशाल पंडाल के अंदर भगवान के श्री विग्रहों की स्थापना कर पूजा की गयी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया. यहां पूर्व सांसद पीएन सिंह, दुर्गा पूजा समिति स्टीलगेट के सदस्य, सूर्या रियलकॉन के संतोष सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Also Read
Rath Yatra: रांची में निकली भव्य रथ यात्रा, सीएम हेमंत सोरेन ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ