धनबाद.
शहर में अगले सप्ताह से बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम शुरू करेगा. जेबीवीएनएल की ओर से इसकी तैयारी शुरू की गयी है. गर्मी से पूर्व होने वाले मेंटेनेंस कार्य के दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर जर्जर बिजली के तारों को बदला जायेगा. वहीं बिजली के तारों से सटे पेड़ों के डाल हटायी जायेगी. इसके अलावा सबस्टेशनों में भी जर्जर उपकरण बदले जायेंगे. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग दिन में विभिन्न इलाकों में मेंटेनेंस किया जायेगा. सबस्टेशन से निकलने वाले किसी एक फीडर को चिह्नित कर संबंधित इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसके लिए होने वाली बिजली कटौती की सूचना एक दिन पूर्व उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यम से दी जायेगी.शहर के कई इलाकों में आज पांच घंटे गुल रहेगी बिजली
डीवीसी के पुटकी यार्ड में कंडक्टर बदलने के कार्य को लेकर गुरुवार को गणेशपुर वन व टू फीडर से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने दी. बताया कि कंडक्टर बदलने के लिए गुरुवार को पुटकी यार्ड से निकलने वाले 33 केवीए गणेशपुर के दोनों फीडर से दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान पुटकी, चिरूडीह, लोयाबाद, सियालगुदरी, मुनिडीह समेत अन्य इलाकों में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है