Dhanbad News:झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मंगलवार को जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र व जेएमसी प्लांट का निरीक्षण किया. Dhanbad News: झरिया के जामाडोबा स्थित जल संयंत्र केंद्र व जेएमसी प्लांट का निरीक्षण झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मंगलवार को किया. निरीक्षण में नगर आयुक्त के नहीं आने पर विधायक ने कहा कि वह डर से नहीं पहुंचे, कहीं काला चिट्ठा न खुल जाये. हर घर जल नल योजना केंद्र सरकार की है. लेकिन, इसका जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है. पहले फेज में मोटर पंप चेंज करना था, लेकिन पहले पहले पाइप लाइन का काम किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुल प्राक्कलित राशि 312 करोड़ को तत्कालीन जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक ने बंटरबांट कर लिया. कहा कि पूर्व विधायक संजीव सिंह ने जमाडा प्लांट में मोटर पंप का फंड आवंटित कराया था. अभी पुराने मोटर पंप को केवल रंग दिया गया है. अब लूट नहीं होगी. हर 15 दिनों में प्लांट का निरीक्षण किया जायेगा. हर हाल में 2025 में हर घर में पानी पहुंचाया जायेगा. मौके पर केडी पांडेय, केएन सिंह,संतोष सिंह, शताक्षी सिंह, बाबू जैना, बच्चा गिरि, स्वरूप भट्टाचार्य, जमाड़ा एसडीओ कौशलेश यादव, जेइ आशुतोष राणा, जेएमसी के अधिकारी पृथ्वी मल्लिक, अमित कुमार, मो जियाउद्दीन, दिलीप भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है