Jharkhand Chunav : झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में कहीं पिता के खिलाफ बेटा खड़ा हो गया, तो कहीं पति के खिलाफ पत्नी चुनाव मैदान में डटी हैं. कुल मिलाकर चुनाव रोचक होनेवाला है.
झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो के खिलाफ बेटे ठोकेंगे ताल
धनबाद के टुंडी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उनके अपने ही पुत्र दिनेश महतो ने चुनौती दी है. मथुरा प्रसाद महतो ने 24 अक्तूबर को झामुमो के टिकट पर नामांकन किया था. वहीं, उनके पुत्र दिनेश प्रसाद महतो ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन कर दिया है.
झरिया सीट से पुत्र अपने पिता को देंगे चुनौती
झरिया विधानसभा क्षेत्र में भी एक पिता-पुत्र की जोड़ी आमने-सामने है. यहां से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के मो रुस्तम अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, उनके बेटे सद्दाम हुसैन उर्फ बंटी ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन कर दिया है.
गोमिया से पति-पत्नी आमने सामने
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गोमिया सीट के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें चितरंजन साव और उनकी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी भी शामिल हैं. दोनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है.