27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाघमारा प्रखंड के 34 पंचायत सेवकों को बीडीओ ने दिया स्पष्टीकरण, सरकारी काम में लापरवाही का आरोप

Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड के बीडीओ ने प्रखंड के 34 पंचायतों के पंचायत सेवकों पर सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता के गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने सभी स्पष्टीकरण मांगा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद, (रंजीत सिंह) : धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के बीडीओ लक्ष्मण यादव ऐक्शन मोड में नजर आएं. उन्होंने प्रखंड के 34 पंचायतों के पंचायत सेवकों पर सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता के गंभीर आरोप लगाएं हैं. बीडीओ ने सभी इन सभी पंचायत सेवकों को स्पष्टीकरण करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है. बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर सभी पंचायत सेवकों से ग्राम सभा की कॉपी की मांग की है.

क्या कहा है बीडीओ ने अपने स्पष्टीकरण में

बीडीओ ने स्पष्टीकरण में कहा है कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के ज्ञापन 37/21-1-25 एवं इस कार्यालय के ज्ञापन 200/31-10-24 पर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और पंचायत सचिवालय को गतिशील सेवा प्रदान करने हेतु निमित ग्राम पंचायतों में चयनित पंचायत सहायकों का ग्राम सभा में चयन हेतु सभी को निर्देशित किया गया था. जिसमें अब तक पंचायतों द्वारा वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नही कराया गया है. बीडीओ ने कहा है कि आपका यह कृत्य सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

इन पंचायतों सेवकों को स्पष्टीकरण

जिन पंचायत सेवकों को स्पष्टीकरण दिया गया है उनमें रघुनाथपुर ,फाटामाहुल ,धावाचिता ,बागदहा, रंगुनी, बौआकाला उत्तर एवं दक्षिण, मोहलीडीह, नगरी काला दक्षिण और उत्तर, छोटा नगरी, जमुआटांड, जमुआ, बेहरकुदर, दरीदा ,खानुडीह, भीमकनाली, हरिणा, डुमरा दक्षिण, महेशपुर 2, तुण्ड्डू, मलकेरा उत्तर, कंचनपुर, धर्माबांध, खरखरी ,बॉसजोड़ा, लोहापट्टी, कांड्रा, तरगा, पदुगोड़ा, तेतुलिया 2, महुदा, छत्रुटांड, सिंगड़ा शामिल हैं.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel