Jharkhand Election 2024 : झारखंड राज्य में परिवर्तन की मांग है. परिवर्तन जरूरी भी है तभी राज्य का विकास होगा. यह बातें बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने धनबाद में कहीं. वह मंगलवार को धनसर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
बीजेपी की सभा में आ रहा जनसैलाब परिवर्तन की ओर कर रहा इशारा
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, झारखंड राज्य में बीजेपी के सरकार बनती है तो निश्चित रूप से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सभा में जनसैलाब आ रहा है यह बताता है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं.
मुझे नहीं आती राजनीति : मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन ने कहा की उन्हें राजनीति नहीं आती, मनुष्य नीति करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से उन्हें यहां भेजा गया है. विश्वास है कि यहां की जनता विकास करने वाली भाजपा सरकार का साथ देगी.
फिल्म मृगया का किया जिक्र
मिथुन ने कहा कि उनकी फिल्म मृगया में उन्होंने आदिवासी का रोल किया है. उसे किरदार में उनका नाम घिनुआ था. इसी फिल्म से उनकी पहचान बनी थी. उन्हें पूरी दुनिया में फेमस इसी फिल्म ने किया.
मैं क्यों मांगू माफी : मिथुन
दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देने और माफी मांगने मामले में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं क्यों माफी मांगू और किससे माफी मांगू. मैंने कुछ गलत कहा ही नहीं तो माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है. मेरे दिए गए बयान की वीडियो को गलत तरीके से काटकर उसे पेश किया जा रहा है.
सामुदायिक राइट्स करवाने की कोशिश
मिथुन ने कहा कि एक नेता ने हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने की बात कही थी. वह दो समुदायों के बीच राइट्स करने की कोशिश कर रहा था. मैंने उसके खिलाफ बयान दिया, ना कि किसी समुदाय के खिलाफ. मैंने कभी भी किसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है. मैंने कहा था कि तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे.
बंगाल में हिंदुओं को डराया जाता है
मिथुन ने कहा कि बंगाल में आम पब्लिक वोट देना चाहते हैं लेकिन नहीं देते हैं. 35% हिंदू वोट नहीं देते हैं सिर्फ इसलिए की वह डरे हुए हैं. वह वोट देने जाएंगे तो उनके साथ गलत होगा. बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है घुसपैठ हो रही है. मैं इसका विरोध करूंगा. बंगाल में अगर कोई लीगल रूप से आता है तो वह बिल्कुल आए लेकिन घुसपैठ गलत है.
Also Read: झारखंड की इस विधानसभा सीट पर आज तक बीजेपी नहीं खोल पाई खाता, 1990 से लगातार JMM ने लहराई विजय पताका