Jharkhand Election 2024: धनबाद, मनोहर कुमार- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. धनबाद के सभी विधानसभा सीटों पर गठबंधन ने जीत का दावा किया है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले के सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट परिसर में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें सभी छह विधानसभा सीटों के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने की. वहीं बैठक का संचालन जेएमएम के सचिव मनु आलम ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गयी.
मजबूती के साथ खड़ा होगा इंडिया गठबंधन
बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों ने एक सुर में जीत का दावा किया. उम्मीदवारों ने कहा कि धनबाद जिला के सभी विधानसभा में गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन सशक्त और मजबूत है. इस दौरान नेताओं ने बीजेपी और एनडीए की जमकर निंदा की. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. देश की जनता आर्थिक संकटों से जूझ रही है. इस कारण बीजेपी के प्रति लोगों का मोहभंग हुआ है. साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है.
‘आम लोगों के लिए काम कर रही है इंडिया गठबंधन’
बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि प्रदेश की इंडिया गठबंधन सरकार राज्य में लोगों के बेहतरीन और खुशहाली के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना ,कृषि ऋण माफ, 200 यूनिट फ्री बिजली, बकाया बिजली बिल माफ, वृद्धा पेंशन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित कई और योजनाएं लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं. राज्य में लोग झारखंड सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं और निश्चित रूप से सभी विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी.
इंडिया गठबंधन ने एकजुटता का किया आह्वान
बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सारा मतभेद भुलाकर एकजुट के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की सुनिश्चित जीत दिलाने के लिए चुनाव कार्य में जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर धनबाद लोकसभा के कांग्रेस एआईसीसी ऑब्जर्वर सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, धनबाद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार दुबे, झरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह, टुंडी विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, निरसा विधानसभा से प्रत्याशी अरूप चटर्जी, सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी बबलू महतो सहित इंडिया गठबंधन घटक दल के सभी नेता और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.
धनबाद के छहों सीटों पर महागठबंधन की होगी ऐतिहासिक जीत- अजीत शर्मा
धनबाद जिला के ऑब्जर्वर सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि धनबाद जिला के सभी विधानसभा में इंडिया गठबंधन का संगठन काफी सशक्त और मजबूत है. लोग झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है. झारखंड समेत पूरे देश की जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है, जबकि इंडिया गठबंधन व कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास जगा है. निश्चित रूप से इस विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सभी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत होगी और झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
23 नवंबर को आयेगा चौंकाने वाला परिणाम- पूर्णिमा सिंह
वहीं, झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहां कि कार्यकर्ता की बदौलत हम चुनाव जीतेंगे. 23 नवंबर को चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे, जिसमें सभी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बजाय एक दूसरे के मजबूती के लिए काम करने पर जोर दिया है.
आपसी मतभेद को भूल एकजुटता दिखाये- मथुरा महतो
टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी सह विधायक मथुरा महतो ने कहा कि चुनाव के समय आपसी मतभेद को भूल महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता एकजुटता दिखाएं. एक-दूसरे को सहयोग कर महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें. हम लोग पांच वर्ष क्षेत्र में रहते है. भाजपा 15 दिनों में चुनाव जीतने का सपना देख रही है. इसके लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. परंतु जनता अब सब कुछ जान चुकी है. साथ ही भाजपा के सवालों का मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. मथुरा महतो ने कहा कि टुंडी समेत धनबाद के सभी छह सीटें हम निश्चित रूप से जीतेंगे.
आपसी समन्वय को संयुक्त मीटिंग की थी जरूरत- अरूप चटर्जी
निरसा से प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने कहा कि समय कम है और काम ज्यादा है. ऐसे में आपसी समन्वय स्थापित करने को महागठबंधन की संयुक्त मीटिंग की आवश्यकता थी. इससे ना सिर्फ आपसी समन्वय स्थापित होगा, बल्कि घटक दल के सभी नेताओं की ज़िम्मेदारी बढ़ जायेगा कि धनबाद के छह विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करें. एक एक कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है कि क्षेत्र में लग जाये.