22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: आम जनता की थाली हुई महंगी, लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे, फिर भी चुनावी मुद्दा नहीं

Jharkhand Election 2024: महंगाई चरम पर है. खाद्यान्न के साथ लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे हो गये हैं. दो माह में लाइफ ड्रग्स की कीमत में दस से पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बावजूद झारखंड विधानसभा चुनाव में महंगाई को राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दा नहीं बनाया है.

Jharkhand Election 2024: धनबाद-महंगाई चरम पर है. लोकसभा चुनाव के छह माह के अंतराल पर अब विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. आम जनता की थाली महंगी हो गयी है, लेकिन चुनाव में किसी पार्टी ने महंगाई को मुद्दा नहीं बनाया है. पिछले तीन माह में हर चीज महंगी हो गयी है. तीन माह पहले एक परिवार में राशन पर पांच से छह हजार रुपये खर्च होते थे, अब लगभग आठ हजार रुपये खर्च हो रहे हैं. स्थिति यह है कि महंगाई को देखते हुए लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं. खाद्यान्न के साथ लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे हो गये हैं.

लाइफ सेविंग ड्रग्स के दाम भी बढ़ रहे


आम जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर है. रोजमर्रा के सामान समेत लाइफ सेविंग ड्रग्स महंगे हो गये हैं. पिछले तीन माह में लाइफ ड्रग्स की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. अब लोग जेनेरिक दवा पर जोर दे रहे हैं. शुगर, बीपी, अस्थमा इत्यादि की दवाओं के दाम बढ़ गये हैं.

दवा-अगस्त 2024-नवंबर 2024


जीटा मेट 500 -240.50-288
फ्लोडेक्स प्लस-199-217
पेन डी-210-231
पेन 40-165-170
पेनटॉप 40-155-165
बिकासुल-55-60
जिंकोविट-105-115
कोलिमेक्स-43-47
रेनटेक 150-45-49
एसीलॉक 150-45-49
ऑट्रिविन -106 -117
ग्रिलिन्टस सिरफ -126-135
कोरेक्स सिरफ -145-155

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: अमित शाह बोले, आदिवासी महिलाओं से शादी कर हड़पी गयी जमीन घुसपैठियों से वापस लेने के लिए बनेगा कानून

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर थमा प्रचार, ‘बाहरी’ पर होगी कार्रवाई

Also Read: ‘गैस सिलेंडर’ पर बटन दबाते ही आपका वोट मोदी जी को मिल जाएगा, तमाड़ में बोले अमित शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें