Jharkhand Election 2024, धनबाद : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को धनबाद के बाघमारा में चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हिंदुस्तान में हर युवा और महिलाएं दुखी हैं. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है. जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक किस्सा भी लोगों से शेयर किया है.
राहुल गांधी ने बताया प्रधानमंत्री से जुड़ा एक किस्सा
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक किस्सा का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को एक बार तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से मिलते देखा था. उनकी मुलाकात में एक झिझक सी थी. उन्होंने आगे कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं. वे कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी की शादी में चले गए. इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं.
Also Read: अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, छतरपुर में गरजे अमित शाह
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है. उन्होंने कहा ”टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है”. देश में करीब 50 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा.
राहुल गांधी ने दी ये 7 गारंटी
राहुल गांधी ने गारंटी दी है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार आने के बाद 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति को 7 किलो राशन के साथ साथ 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति, सरना धर्म कोड, मईयां सम्मान योजना के तहत हर महिलाओं को 2,500 रुपये, एसटी को 28 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है. उसी तरह एससी को 12 प्रतिशत और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है. इसके अलावा युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी और 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने की गारंटी है. हर प्रखंडों में डिग्री कॉलेज के साथ साथ जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही गयी है. किसानों के लिए धान की एमएसपी 3,200 रुपये करने के अलावा अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी करने की बात कही गयी है.