12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job Fraud: खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धनबाद के 100 से अधिक युवाओं से ठगी, एजेंसी संचालक फरार

Job Fraud: कुमारधुबी में रॉयल ट्रेवल एजेंसी के नाम से कार्यालय खोला था. एजेंसी का कार्यालय खोलने के बाद सउदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवकों को उसने झांसा देना शुरू किया. इस क्रम में दर्जनों युवक उसके झांसे में आ गये.

Job Fraud : सउदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कुमारधुबी, चिरकुंडा व धनबाद के 100 से अधिक युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को ठगी के शिकार हुए दर्जनों युवकों ने कुमारधुबी ओपी पहुंच कर ओपी प्रभारी पंकज कुमार से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठगी करने वाला है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी

बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर थाना के रसूलपुर निवासी अबुलेस अंसारी ने पांच माह पहले मई 2024 में मैथन मोड़, कुमारधुबी में रॉयल ट्रेवल एजेंसी के नाम से कार्यालय खोला था. एजेंसी का कार्यालय खोलने के बाद सउदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवकों को उसने झांसा देना शुरू किया. इस क्रम में दर्जनों युवक उसके झांसे में आ गये. नौकरी के नाम पर युवकों से 35 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक की वसूली की गयी. भुक्तभोगी युवकों के अनुसार आरोपी ने युवकों से दो से तीन करोड़ रुपये की वसूली की है.

ऐसे हुआ खुलासा

एजेंसी द्वारा 21 युवकों को सउदी अरब के एयरपोर्ट पर ट्रॉली मेन की नौकरी देने की बात कहते हुए वहां जाने के लिए दिल्ली तक ट्रेन का टिकट और वहां से सउदी अरब के लिए फ्लाइट का टिकट दिया गया. सभी युवक दिल्ली पहुंचे, तो वहां पता चला कि सभी की फ्लाइट का टिकट कैंसिल दिख रहा है. उनलोगों ने वहां से अपने परिजनों को फोन कर यह सूचना दी. इसके बाद गुरुवार की शाम चार बजे परिजन रॉयल ट्रेवल एजेंसी पहुंचे, तो एजेंसी कार्यालय का शटर बंद था. वे लोग अंसार मुहल्ला शिवलीबाड़ी गये, जहां अबुलेस अंसारी उर्दू स्कूल के पीछे आलम टेंपोवाला के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. इसके बाद भुक्तभोगियों ने शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया पति मो मुस्तकीम से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. मो मुस्तकीम ने कुमारधुबी पुलिस को मामले से अवगत कराया. इधर, कुछ युवक शुक्रवार की सुबह कोलफील्ड एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाले थे और वहां से फ्लाइट पकड़नी थी. उनलोगों को जब पता चला, तो चेक करने पर उनलोगों की ट्रेन और फ्लाइट का टिकट भी कैंसिल दिखा.

आरोपी में एजेंसी का कार्यालय खोलने के लिए मकान मालिक से 11 माह का किया था एग्रीमेंट

आरोपी अबुलेस अंसारी ने मैथन मोड़ स्थित आदित्य जायसवाल के मकान में रॉयल ट्रेवल एजेंसी के नाम से अपना कार्यालय खोला था. उसने मकान मालिक से 24 मई 2024 को 11 माह का एग्रीमेंट किया था. छह हजार रुपये हर माह भाड़ा देता था. अबुलेस अंसारी युवकों से ऑनलाइन व नकद रुपये लेता था. वह अंसार मुहल्ला में मो आलम के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था. गुरुवार की शाम में वह अपना लैपटॉप व कागजात लेकर भाग गया.

क्या कहते हैं ठगी के शिकार हुए भुक्तभोगी

मेरे भाई जावेद अंसारी को सउदी अरब के एयरपोर्ट में ट्रॉली मेन की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 70 हजार रुपये लिया. भाई जब दिल्ली पहुंचा, तो उसकी फ्लाइट का टिकट कैंसिल हो गया. संपर्क करने पर अबुलेस का मोबाइल बंद मिला.
मो शाहिद अंसारी, केंदुआ, धनबाद

आरोपी अबुलेस अंसारी ने नौकरी के नाम 35 हजार रुपये लिया. सउदी अरब में ट्रॉली मेन की नौकरी देने की बात कहते हुए ट्रेन व फ्लाइट का टिकट दिया था. गुरुवार को देखा कि ट्रेन व फ्लाइट का टिकट कैंसिल है.

गुरेज आलम, तालडांगा, चिरकुंडा

सउदी अरब में ट्रॉली मेन की नौकरी के लिए 35 हजार रुपये आरोपी अबुलेस अंसारी को दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद ठगा महसूस कर रहा हूं. पुलिस आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करे.

शहबाज अंसारी, शिवलीबाड़ी

विदेश में नौकरी के नाम पर 150 युवकों से की गयी ठगी : मो मुस्तकीम

इस संबंध में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया के पति मो मुस्तकीम ने कहा कि विदेश में नौकरी देने के नाम पर डेड़ सौ युवकों से लाखों की ठगी की गयी है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कुमारधुबी पुलिस को दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है.

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी : ओपी प्रभारी

कुमारधुबी ओपी के प्रभारी पंकज कुमार युवकों से फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली है. मामला बहुत ही गंभीर है. निश्चित तौर पर जांच पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Giridih Fraud News : पानी की समस्या से परेशान महिलाओं से 3.12 लाख की ठगी


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें