आठ लेन तथा फ्लाईओवर की सड़क को जोड़ने के लिए बिनोद बिहारी चौक पर जंक्शन बनेगा. मेमको मोड़ व गोल बिल्डिंग की तरह यहां भी जंक्शन का निर्माण होगा. साज की ओर से इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जंक्शन का काम शुरू होगा. साज के अधिकारी के मुताबिक आठ लेन सड़क का काम पूरा हो गया है. मटकुरिया-आरा मोड़ तक फ्लाईओवर का शिलान्यास हो गया है. फ्लाईओवर के लिए क्लिनिंग-ग्रेडिंग का काम चल रहा है. 154.51 करोड़ की लागत से 3.25 किमी फ्लाइओवर व सड़क का निर्माण होना है. मटकुरिया से आरा मोड़ तक नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर लोड घटेगा. गोल बिल्डिंग व मेमको मोड़ होकर शहर में इंट्री करनेवाले भारी वाहन सीधे बिनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ फ्लाइओवर होते हुए मटकुरिया निकलेंगे. बोकारो व झरिया से आनेवाले वाहन मटकुरिया से फ्लाइओवर होते हुए बिनोद बिहारी चौक होकर निकलेगी. लिहाजा बिनोद बिहारी चौक का एक्सटेंशन किया जायेगा. यहां जंक्शन बनने के बाद वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी. फ्लाईओवर के निर्माण के साथ जंक्शन का भी काम होगा.
जलापूर्ति पाइप लिकेज से टूटी आठ लेन सड़क, आज से शुरू होगी मरम्मत :
आठ लेन सड़क पर राइजिंग पाइप लिकेज हो गया है. बहुआ कला, बबुआ तालाब व असर्फी के पास राइजिंग पाइप में लिकेज है. तीनों जगहों पर लिकेज के कारण पानी रिस रहा है. असर्फी के पास लिकेज के कारण सड़क टूट गयी है. सोमवार से लिकेज की मरम्मत का काम शुरू होगा. साज के पदाधिकारी के मुताबिक आठ लेन सड़क के नीचे राइजिंग पाइप है. पिछले दिनों पेयजल एंड स्वच्छता विभाग की ओर से बिना सूचना के पानी की टेस्टिंग की गयी. राइजिंग पाइप का बॉल्ब खोले बगैर पानी चला दिया गया. इस कारण असर्फी के पास सड़क टूट गयी. दो और जगह पर पानी लिकेज कर रहा है. सोमवार से लिकेज मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है