24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी साइडिंग के खिलाफ कनकनी की महिलाएं उतरीं सड़क पर

साइडिंग के खिलाफ सड़क पर महिलाएं

लोयाबाद रेलवे स्टेशन के पास निजी साइडिंग से होने वाली कोयले ढुलाई के खिलाफ शनिवार को कनकनी ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनरत महिलाओं ने आद्रा रेलवे डिविजन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब साइडिंग में कोयला गिरने नहीं दिया जायेगा. साइडिंग चालू होने से करीब दस हजार आबादी प्रभावित होगी.

माननीयों के आग्रह को ठुकराकर साइडिंग चालू की गयीं

: आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं अनीता देवी ने बताया कि साइडिंग से ग्रामीणों की होने वाली परेशानी के मद्देनजर धनबाद के निवर्तमान सांसद पीएन सिंह, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने आद्रा मंडल के प्रबंधक को पत्र देकर ग्रामीणों की सेहत के मद्देनजर साइडिंग नहीं बनाने का आग्रह किया था. बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने भी प्रदूषण बोर्ड को पत्र देकर एनओसी नहीं देने की मांग की थी. बावजूद इसके साइडिंग बन कर तैयार हो गयी है. कहा गया कि ग्रामीण तब तक इस साइडिंग को चालू नहीं होने देंगे जब तक कि बेरोजगार युवाओं को साइडिंग में रोजगार, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था संबंधी मांगें मान नहीं ली जातीं.

10 को भी महिलाओं ने किया था आंदोलन

: विदित हो कि 10 अगस्त को ग्रामीणों ने धरना दिया था. शुक्रवार को भी साइडिंग में कोयला गिरने की खबर पर महिलाएं साइडिंग में आ कर डट गयी थीं. कोयला लदा वाहन नहीं पहुंचने पर महिलाएं लौटीं. विरोध प्रदर्शन में अनीता देवी, पूनम प्रसाद, गायत्री देवी, गीता देवी, कुंती देवी, मुन्नी देवी, प्रीति देवी, गुंजरी देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, किरण खातून, सोनी देवी, समता देवी, बिंदु देवी, सहानी खातुन, मदीना खातून आदि महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें