भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक करम पर्व शनिवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने निर्जला उपवास रखकर करम गोसाईं की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भाइयों के स्वस्थ और लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. ””””आज रे करम गोसाई घारे दुवारे, काल रे करम गोसाई कांस नदी पारे…””””, ””””हमर भैया जिये लाख बरिश हे, करम गोसाई देहो न आशीष हो…””””, आते भादर मास आनबो घुराय हो गीत पर बहनों ने पूरी रात जागरण कर नृत्य किया. केंद्रीय सरना समिति द्वारा झारखंड मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि इस त्योहार को मनाने का मूल उद्देश्य सरना धर्मावलंबियों को एक सूत्र में बांध कर रखना है. हमारे पूर्वजों ने हमें करम त्योहार के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है. इसे बचा कर रखना हम सभी का परम कर्तव्य है. पारंपरिक तौर पर यह भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है. इस त्योहार को लेकर करमा और धरमा नाम दो भाईयों की कहानी काफी प्रसिद्ध है. करम कथा में इसे सुनाकर पूजा सम्पन्न की जाती है.
ये थे सक्रिय :
संरक्षक, वीरेंद्र हांसदा, अध्यक्ष हांगो उरांव, उपाध्यक्ष रवि लाल बास्की, राज किशोर हांसदा, सचिव रोशन टुडू, सह सचिव अक्षय मुर्मू, अमित मुर्मू, कोषाध्यक्ष राहुल बास्की, सदस्य मंगल कोक, रवि नायक, प्रकाश भगत, विनय उरांव, सुरेश उरांव, अनिल सिंह मुंडा, अनिल कुजूर, फोटो मुर्मू, सत्यनारायण मुर्मू, लखीराम मुर्मू, राजू हांसदा, संजय मरांडी, अजय सोरेन, किशोर मुर्मू, रामप्रसाद मुर्मू, चंदन बास्की, सुधीर बास्की, संजय लकड़ा, शिव नारायण बेसरा, मनिंदर हांसदा, विजय मुर्मू, बिरसा उरांव, रौशन कुजूर, मनीष हेंब्रम आदि मौजूद थे.दासपाड़ा सरायढेला में बहनों ने किया जावा नृत्य :
दासपाड़ा सरायढेला में मनसा पूजा समिति द्वारा करम महोत्सव मनाया गया. इसमें विभिन्न जवैती दलों ने जवा नृत्य प्रस्तुत किया. बहनों ने करम डाल की पूजा कर भाइयों के लिए आशीष मांगा. झूमर खेला. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम करिश्मा, कुमकुम ग्रुप, द्वितीय सुप्रिया, करुण ग्रुप, तृतीय नीलम, पूनम ग्रुप रहे. सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अजय दास, सचिव मुकेश दास, कोषाध्यक्ष करिश्मा, सचिन, शुभम, अमित, हनी, यश, सुमीत, अभिषेक, अभय, कृष्णा, राजा, चुन्नु, नीलम, पूनम, कुमकुम, करुणा, भवानी, सुप्रिया, कोमल, पायल, सौरभ, दिनेश का सक्रिय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है