19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:कारू के काले साम्राज्य पर गाज, सांसद चंद्रप्रकाश पर भी प्राथमिकी, सीसीटीवी का डीवीआर जब्त

Dhanbad News:हिलटॉप खूनी संघर्ष मामला : एसडीपीओ के हमलावरों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है पुलिस. छह घंटे तक कारु यादव के मार्केट की जांच.

Dhanbad News:हिलटॉप खूनी संघर्ष मामला :

एसडीपीओ के हमलावरों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है पुलिस. छह घंटे तक कारु यादव के मार्केट की जांच.Dhanbad News:मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण को लेकर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच गुरुवार को हुई हिंसक झड़प व बाघमारा एसडीपीओ पर हमला मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. शनिवार को पुलिस टीम ने कारू यादव के मार्केट में छह घंटे तक जांच पड़ताल की. दुकान का ताला तोड़ कर सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त किया है. इस घटना में अब तक छह मामले दर्ज किये गये हैं. मधुबन थाने में अभी तक पुलिस द्वारा पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें तीन प्राथमिकी का आइओ कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा को बनाया गया है. दो प्राथमिकी का आइओ मधुबन थाना के जेएसआइ लव कुमार को बनाया गया है.

ये बनाये गये हैं नामजद

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, झामुमो नेता कारू यादव, शेख तोहिद उर्फ डबलू, रामाशंकर तिवारी, चंडी ग्याली, राकेश ग्याली, राजू मिश्रा, प्रकाश यादव, जीतू यादव, सुभाष सिंह, दीपक रवानी समेत अन्य लोग शामिल हैं. एसडीपीओ हमला मामले में 32 नामजद आरोपी बनाये गये हैं. इसमें कारू यादव सहित उसके पुत्र, पत्नी व अन्य आरोपी हैं.

फोरेंसिक टीम ने लिया सैंपल

घटना के तीसरे दिन शनिवार को पुलिस टीम रेस रही. फोरेंसिक टीम ने जहां पर घायल एसडीपीओ का खून गिरा था, शनिवार को उसकी घेराबंदी कर सैंपल लिया. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी क्षेत्र से फरार हैं.

छह घंटे तक कारू यादव के मार्केट की जांच

बाघमारा एसडीपीओ पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. शनिवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व दंडाधिकारी बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो, डॉ प्रदीप कुमार तथा दो गवाह की उपस्थिति में झामुमो नेता कारू यादव के मार्केट की विवेक ग्लैक्सी दुकान व ऋतु मार्ट के शटर का ताला तोड़ कर सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया. पुलिस ने करीब छह घंटे तक मार्केट में छानबीन की. पुलिस ने टीवी, फ्रिज व मोबाइल दुकान विवेक ग्लैक्सी का ताला तोड़ने के बाद सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. बाद में ऋतु मार्ट, जो मॉल है. उसका ताला तोड़कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस विभाग से विशेषज्ञ की टीम भी शामिल थी.

आशा कोठी खटाल के डिपो से 100 टन अवैध कोयला जब्त

धनबाद ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में शनिवार को फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल स्थित अवैध डिपो में छापेमारी कर 100 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है. बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन को सूचना के बाद सीआइएसएफ जवान व नोडल अधिकारी सिक्युरिटी ने जेसीबी व दो हाइवा मंगा कर कोयला उठाया. कोयला उठाने में लगभग चार घंटे लगे. प्रबंधन के अनुसार कोयला जब्त कर केकेसी लिंक साइडिंग में जमा कराया गया. इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें