धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, धनबाद जिला इकाई की आमसभा शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरू हुई. पुरानी कमेटी के कुछ सदस्यों ने आम सहमति बनाकर नयी समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. आमसभा में कुछ सदस्यों ने इसका खुलकर विरोध कर दिया. इसके बाद समिति की पदेन अध्यक्ष उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर नयी समिति के गठन के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. कौशलेंद्र कुमार सिंह रेडक्रॉस सोसाइटी संचालन समिति के अध्यक्ष, जबकि धनेश्वर कुमार महतो उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
10 पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
धनबाद में कार्यकारिणी समिति के 10 पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं अपराह्न लगभग दो बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. शाम के लगभग पांच बजे वोटों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी. चयनित नयी कार्यकारिणी ने आपसी सहमति से सर्वाधिक वोट लाने वाले पहले दो उम्मीदवारों को समिति के संचालन के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के रूप में चुना. कौशलेंद्र कुमार सर्वाधिक 92 वोट प्राप्त कर समिति के संचालन समिति के अध्यक्ष बने. वहीं 74 वोट प्राप्त करने वाले धनेश्वर महतो उपाध्यक्ष बने.
कार्यकारिणी समिति में कौन-कौन हुए विजयी
कौशलेंद्र कुमार सिंह ने सर्वाधिक 92 वोट प्राप्त किये. इनके अलावा धनेश्वर कुमार महतो ने 72, दिलीप कुमार सिंह ने 65, कुमार मधुरेंद्र सिंह ने 65, बेनजीर परवीन ने 62, श्वेताबंर पाठक ने 57, देवेंद्र कुमार ने 55, आशीष अग्रवाल ने 54, डॉ जिम्मी अभिषेक ने 53 व अनिल कुमार भगत ने 53 वोट प्राप्त किया.
141 सदस्यों ने अपने मत का किया इस्तेमाल
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला इकाई के गठन के लिए कुल 141 सदस्यों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. 10 से ज्यादा उम्मीदवारों को वोट करने वाले तीन का वोट रद्द कर दिया गया.
जन कल्याण के लिए रहें प्रतिबद्ध
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी विश्व स्तरीय समिति है. इसकी अस्मिता को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए आवश्यक है कि समिति के लक्ष्य व उद्देश्य के अनुरूप सभी सदस्य कार्य करें. कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन नहीं होने के कारण काफी समय से इस समिति द्वारा वेलफेयर गतिविधियां नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी समिति को भंग करते हुए नयी समिति की गठन के लिए आज चुनाव कराया गया है.
भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष गुप्ता थे निर्वाची पदाधिकारी
जिला प्रशासन की ओर से भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष गुप्ता को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. धनबाद के अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सचिव सह कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम व आइटी मैनेजर रूपेश मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद थे.