धनबाद.
आने वाले दिनों में धनबाद स्टेशन नये लुक में दिखेगा. इसके लिए रेलवे ने 300 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है. इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है. डिजाइन को स्वीकृति मिलने के बाद नये भवन का काम शुरू होगा. रेलवे की ओर से पूर्व में दो डिजाइन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे गये थे, लेकिन अब डिजाइन में बदलाव होना है. इसके लिए नयी डिजाइन तैयार की जा रही है.मल्टी ट्रैकिंग का होना है काम
धनबाद में मल्टी ट्रैकिंग का काम चल रहा है. इसे लेकर मिट्टी समतल करने व अन्य काम के साथ रेल लाइन बिछायी जानी है. इसके लिए धनबाद स्टेशन को तोड़कर नया रूप देना है. एयरपोर्ट की तर्ज पर ही भवन को तैयार करना है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
मुख्य भवन का लुक बदलेगा
धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन को तोड़ा जाना है. यहीं से मल्टी ट्रैक को गुजरना है. लाइन के गुजरने की जगह देते हुए भवन का निर्माण होना है. सर्कुलेटिंग एरिया के पास से या फिर धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के बगल से लाइन को गुजारने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है