धनबाद.
धनबाद जिला में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज हो गयी है. इस वर्ष भी मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में होगा. साथ ही कई विभागों, संस्थानों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व की भांति जिला स्तरीय मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होगा. इसमें विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड और विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, राजस्व कर्मी, पंचायत सेवक, जनसेवक को सम्मानित किया जायेगा. शाम में न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. उपायुक्त ने सभी विभागों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को झांकी में दर्शाने तथा झांकी में उत्कृष्ट व अच्छे संदेश प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. झांकी से पूर्व विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा ड्रिल किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड में जिला सशस्त्र बल, झारखंड सशस्त्र बल, एनसीसी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड के जवान शामिल होंगे. परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी तक होगा. वहीं, 24 जनवरी को उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक फाइनल पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे.उपायुक्त करेंगी झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में पूर्वाह्न नौ बजे उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगी. इसके बाद उपायुक्त समाहरणालय में 10:30 बजे, मिश्रित भवन में उप विकास आयुक्त 10:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी 10:50 बजे, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी 11:00 बजे, पुलिस लाइन में वरीय पुलिस अधीक्षक 11:10 बजे तथा गांधी सेवा सदन में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर 11:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.इन विभागों की निकलेगी झांकी
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग, टाटा स्टील जामाडोबा, बीसीसीएल, जिला शिक्षा अधीक्षक, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, अग्निशामक विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, डीआरडीए, आइसीडीएस, जनसंपर्क विभाग, आपूर्ति विभाग, गव्य विभाग, धनबाद नगर निगम, जेएसएलपीएस, सहकारिता, बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडब्ल्यूएसडी, परिवहन, जिला उद्योग केंद्र द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. बैठक में मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, घेराबंदी, सुरक्षा, माननीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर विद्युत साज सज्जा आदि को लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है