11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : नववर्ष पर खूब छलकेगा जाम, 12.80 करोड़ के बिकेंगे मांस-मछली व अंडे

नववर्ष को लेकर यूपी से 18 ट्रक मंगाया गया है बकरा, हजारीबाग, बरही व सरिया व बंगाल से मंगाया गया मुर्गा

नववर्ष के जश्न में धनबाद डूबने लगा है. 31 की शाम से ही क्लबों व होटलों में जश्न का दौर शुरू हो गया है. एक जनवरी को विभिन्न पिकनिक स्पॉट मैथन, तोपचांची, पंचेत, भटिंडा, बिरसा मुंडा पार्क सहित अन्य स्पॉट पर जबरदस्त भीड़ होगी. कोई परिवार के साथ आयेगा, तो कोई अपने दोस्तों के साथ नववर्ष को सेलिब्रेट करेगा. इसे लेकर मांस-मछली व अंडा की बिक्री भी खूब होगी. व्यापारियों के मानें, तो नववर्ष पर धनबाद में 12.80 करोड़ की मांस-मछली व अंडा की खपत होगी. बकरा के बड़े कारोबारी साहिल ने बताया कि धनबाद में बकरे की 80 बड़ी दुकानें है. इसके अलावा छोटी-छोटी लगभग 1500 दुकानें है. नववर्ष पर एक बकरे की बड़ी दुकान में 7- 10 क्विंटल मीट की बिक्री होगी. नववर्ष पर अनुमानित 1400 क्विंटल बकरे की मीट की बिक्री होगी.

एक ट्रक में आते हैं 375 बकरे :

नववर्ष को लेकर यूपी से 18 ट्रक बकरे मंगाये गये हैं. एक ट्रक में 375 बकरा आता है. धनबाद पॉल्ट्री एसोसिएशन की माने तो धनबाद में हजारीबाग, सरिया व बरही से माल आता है. इसके अलावा बंगाल के शिवड़ी, बाकुड़ा, बर्दमान से भी माल मंगाये जाते हैं. धनबाद में हर दिन लगभग 200 से 300 क्विंटल मुर्गा की खपत है. नववर्ष पर तीन से चार गुणा इसकी खपत बढ़ जाती है. नववर्ष पर 1000 क्विंटल मुर्गा की खपत होने का अनुमान है. अंडा के हॉल सेल कारोबारी बिरबल मंडल की मानें तो धनबाद में एक दिन में 1155000 अंडा की खपत है. नववर्ष पर लगभग 80 लाख के अंडे की बिक्री होने का अनुमान है. नववर्ष पर मछली की वैसी बिक्री नहीं होती है. कारोबारियों की मानें तो धनबाद जिले में 20 से 25 लाख की मछली की बिक्री होने का अनुमान है. दो दिनों में धनबाद में अनुमानित 10 करोड़ की शराब की खपत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें