12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ल में बोले पीएम : 2018 में सिंदरी खाद कारखाने को चालू करने का संकल्प लिया था, आज मोदी की गारंटी पूरी हुई, VIDEO

पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने 2018 में सिंदरी खाद कारखाना को चालू करने की गारंटी दी थी. हर्ल के प्लांट के लोकार्पण से मोदी की गारंटी पूरी हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 मार्च 2024) को धनबाद जिले के सिंदरी में हर्ल उर्वरक संयंत्र का लोकार्पण करने के बाद कहा कि मैंने वर्ष 2018 में बंद पड़े इस खाद कारखाने को चालू करने का संकल्प लिया था. मैंने आपसे कहा था कि इस कारखाने को चालू करवाऊंगा. आज इसका लोकार्पण हुआ है. ये मोदी की गारंटी थी, आज ये गारंटी पूरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल के सीसीआर का निरीक्षण करने के बाद प्लांट में काम करने वाले 47 मजदूरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.

हर्ल सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन. प्रभात खबर

झारखंड को 35 हजार करोड़ से अधिक का मिला उपहार : मोदी

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है. मैं अपने किसान भाइयों को, आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Also Read : PM Modi in Dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे

यूरिया के मामले में जल्द आत्मनिर्भर होगा भारत

हर्ल सिंदरी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि यूरिया के मामले में भारत तेजी से आत्मनिर्भर होने की राह पर अग्रसर है.

Pm Modi In Hurl Sindri Dhanbad
हर्ल में बोले पीएम : 2018 में सिंदरी खाद कारखाने को चालू करने का संकल्प लिया था, आज मोदी की गारंटी पूरी हुई, video 2

विदेशी मुद्रा बचाकर करेंगे किसानों की मदद : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि जो पैसे बचेंगे, उसे किसानों के हित में खर्च किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है.

2 नई ट्रेनों को पीएम मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई

बता दें कि हर्ल करखाना के विधिवत उद्धघाटन के साथ-साथ पीएम मोदी ने 35,700 करोड़ की सौगात दी. 2 नई ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर उसको रवाना किया. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में 360 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो रहा है. इससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं. पीएम ने कहा कि वर्ष 2014 में जब मैं सरकार में आया, तो उस समय 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भारत में उत्पादन होता था.

Also Read : PM Modi Jharkhand Visit LIVE: जोहार प्रधानमंत्री जी, देश की कोयला राजधानी धनबाद में आपका स्वागत है

एक-डेढ़ साल में तालचर में होगी खाद कारखाने की शुरुआत

उन्होंने कहा कि यूरिया का आयात विदेश से करना पड़ता था, जिससे देश को आर्थिक नुकसान होता था. पिछले 10 वर्षों में रामागुंडम गोरखपुर बरौनी खाद कारखाने की शुरुआत हुई. आज इसमें सिंदरी का नाम जुड़ गया. एक से डेढ़ साल में तालचर में खाद कारखाना की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उस कारखाने के लोकार्पण का आशीर्वाद भी जनता उन्हें ही देगी.

8.47 फीसदी की दर से हो रहा है भारत का विकास

पीएम मोदी ने कहा कि अपना देश भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. आगामी 2047 तक विकसित भारत बन जाएगा. आज के समय में भारत 8.4 प्रतिशत की दर से विकास की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज से संपन्न राज्य है. अब लोग इसे किसानों का राज्य भी मानेंगे, क्योंकि यहां के किसान भी जल्द आत्मनिर्भर होंगे. अपनी जमीन से बेहतर पैदावार लेंगे.

Also Read : झारखंड को पीएम मोदी की सौगातें

देश का पूर्वी भाग विकास की गति पर बढ़ चला है : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि देश का कृषि बजट 2013-14 में 2933 करोड़ से बढ़ कर पिछले 10 वर्षों में 1.15 लाख करोड़ हो गया है. इसी का परिणाम है कि देश न केवल खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है, बल्कि वर्तमान में पांच लाख करोड़ रुपये का खाद्यान्न निर्यात करने में भी सक्षम है. उन्होंने ‘सूर्योदय से पूर्वोदय’ के दृष्टिकोण के लिए पीएम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर-पूर्व में चिप निर्माण कारखाना स्थापित करने और देश के पूर्वी हिस्से में अन्य परियोजनाओं जैसे कदम अब तक उपेक्षित क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित करेंगे. राष्ट्र का पूर्वोत्तर और पूर्वी भाग विकास की गति पर बढ़ चला है.

हर्ल के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड कारखाना (हर्ल) को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह समेत अन्य अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. 35,700 करोड़ की योजनाओं में रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें