धनबाद.
आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने एमटेक छात्रों के लिए फुल टाइम से पार्ट टाइम प्रोग्राम में बदलाव की नई प्रक्रिया का ऐलान किया है. यह सुविधा उन छात्रों के लिए है, जो अपने दूसरे वर्ष में नौकरी ज्वॉइन कर लेते हैं. इस संबंध में डीन (अकादमिक) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. छात्रों को यह बदलाव करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके तहत, छात्रों को पहले वर्ष के सभी कोर्स पूरे करने होंगे. इसके बाद ही फुल टाइम से पार्ट टाइम कोर्स में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि नौकरी ज्वॉइन करने से पहले छात्रों को छात्रवृत्ति मिल रही है, तो नौकरी की तारीख से यह बंद कर दिया जाएगा. छात्रों को अपने मौजूदा आंतरिक पर्यवेक्षक से सिफारिश प्राप्त करनी होगी. पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्र ने सभी आवश्यक शर्तें पूरी की हैं. साथ ही, छात्रों को अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना होगा. यह प्रमाण पत्र अंतिम डिग्री प्राप्त करने से पहले शैक्षणिक विभाग में जमा करना अनिवार्य है. यह अधिसूचना तीन जनवरी 2025 को जारी की गई है और तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है. इस नियम को संस्थान के सीनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है