19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : नेताजी करा रहे हर घंटे प्रोफाइल अपडेट, कहीं हाथ जोड़ते, तो कहीं गले लगते दिख रही तसवीर

बढ़ी आइटी सेल की मांग : बड़ी पार्टियों के लिए काम कर रही बड़ी टीम, तो निर्दलीय खुद अपडेट कर रहे अपना सोशल मीडिया एकाउंट

विधानसभा चुनाव में अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए अखबारों के अलावा सोशल मीडिया का भरपूर सहारा ले रहे हैं प्रत्याशी. इसके लिए सभी ने अपने प्रचार टीम में आइटी के जानकार लड़कों को शामिल कर लिया है. बड़ी पार्टियों में जहां बड़ी और खर्चीली टीम प्रचार-प्रसार में लगी है, वहीं छोटी पार्टियों में छोटी और औसत खर्च वाली टीम लगी हुई है. दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशियों ने खुद ही अपने प्रचार की कमान संभाल ली है. हालत यह है कि पल-पल की खबर सोशल मीडिया पर जारी है.

सुबह होते ही चमक रहे नेता जी के चेहरे :

हालत यह है कि सुबह होते ही नेताजी सोशल मीडिया के लिए तैयार मिलते हैं. आइटी की टीम उनको उसी वक्त से वायरल करना शुरू कर देती है. बची-खुसी कसर उनके कार्यकर्ता विभिन्न मंचों पर प्रचार- प्रसार कर पूरा कर दे रहे हैं. बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप सहित वादों की खूब मांग है. कुछ लोगों ने नारा व वादा लिखने के लिए भी एक्सपर्ट रख लिया है, जो रोज हालात के हिसाब से भाषण तैयार कर रहे हैं.

हर घंटे अपडेट हो रहा है प्रोफाइल :

लगभग सभी प्रत्याशी हर घंटे अपने प्रोफाइल को अपडेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि कम खर्च में लोगों से खुद को कनेक्ट कर पाने में सफल हो रहे हैं. पोस्ट पर मिल रहे लोगों के कमेंट के माध्यम से लोगों का रुझान भी पता चलता है. प्रत्याशी व समर्थक क्षेत्र भ्रमण करने तक की तस्वीरें अपलोड कर मतदाता से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते देखे जा रहे हैं.

कई घर बैठे भी कर रहे प्रचार :

कुछ प्रत्याशी सोशल मीडिया के भरोसे ही चुनावी नैया पार करने की जुगत भिड़ा रहे हैं. जानकारों की माने तो कई घर में ही बैठे रहते हैं या फिर अपने कारोबार में व्यस्त हैं, पर सोशल मीडिया पर करा रहे हैं अपनी जय-जय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें