25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच के नये अधीक्षक ने लिया पदभार, कहा – उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा करेंगे प्रदान

एसएनएमएमसीएच में आयोजित समारोह में निवर्तमान प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के नये अधीक्षक के रूप में डॉ एसके चौरसिया ने शनिवार को योगदान दिया. एसएनएमएमसीएच में आयोजित समारोह में निवर्तमान प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के एचओडी समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे. डॉ एसके चौरसिया ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करना उनकी प्राथमिकता है. उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए मरीजों को गुणवतायुक्त चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा. अस्पताल, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से समझौता नहीं हाेगा. मौके पर ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा, पीडिया के डॉ अविनाश कुमार, गायनी की डॉ राजलक्ष्मी तुबिद समेत अन्य मौजूद थे.

अस्पताल को सफलतापूर्वक संचालित करने में सभी का मिला साथ : डॉ ज्योति रंजन

मेडिकल कॉलेज के निवर्तमान प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि एसएनएमएमसीएच का उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को सफलतापूर्वक संचालित करने में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का भरपूर साथ मिला. यही वजह है कि उनके कार्यकाल में एमबीबीएस की सौ सीट व पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए एनएमसी से मान्यता मिली. जो अधूरे कार्य हैं, उसे नये प्राचार्य व अधीक्षक पूरा करेंगे. बता दें कि स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग के नेत्र विभाग में नियुक्त डॉ केके लाल को एसएनएमएमसीएच का नया प्राचार्य व डॉ एसके चौरसिया को अधीक्षक बनाया है. सोमवार को नये प्राचार्य के योगदान देने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें