16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : औरंगजेब के भाई ने धनबाद, तेनुघाट जेलर व जेल अधीक्षक पर ठोका हत्या का मुकदमा

जेल में बंद मो औरंगजेब की जेल में मौत के मामले ने एक नयामोड़ ले लिया

नन्हे हत्याकांड में जेल में बंद मो औरंगजेब की जेल में मौत के मामले ने एक नयामोड़ ले लिया है. सोमवार को मृतक के भाई साजिद अली ने तेनुघाट व धनबाद जेल के अधीक्षक, धनबाद जेल के जेलर, तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार जमादार धर्मेंद्र कुमार, जेल डॉक्टर व धनबाद जेल के बड़ाबाबू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आपराधिक षड्यंत्र, सरकारी सेवक द्वारा गलत सूचना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. साजिद के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने बताया कि धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मुकदमा की सुनवाई के लिए 24 सितंबर 2024 की तारीख निर्धारित की है.

क्या है आरोप :

अदालत में दायर शिकायत वाद में साजिद ने आरोप लगाया है कि उसका भाई नन्हे हत्याकांड में जेल में बंद था. अमन सिंह की हत्या के बाद उसके भाई को जेल प्रबंधन द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. साजिश के तहत उसे तेनुघाट जेल भेज दिया गया. उस समय जेल प्रबंधन द्वारा अदालत में यह लिखित दिया गया कि बंदी को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. साजिद ने आरोप लगाया है कि तेनुघाट जेल में जेलर और जमादार औरंगजेब को बेरहमी पूर्वक मारपीट करते थे और 30 हजार रुपये घर से मंगवाने का दबाव देते थे. इनकार करने पर जेलर के कहने पर जमादार धर्मेंद्र कुमार औरंगजेब को लाठी से बेरहमी पीटता था. साजिद ने आरोप लगाया है कि धनबाद जेल का बड़ा बाबू हमेशा तेनुघाट के जमादार को फोन कर औरंगजेब को प्रताड़ित करने के लिए कहता था. तीन अप्रैल 2024 को साजिद के पिता के द्वारा इसकी शिकायत अदालत में की गयी थी. वहीं दो अप्रैल 2024 को साजिद की मां ने भी जेल आईजी, झारखंड उच्च न्यायालय व धनबाद के न्यायालय में भी यह शिकायत की थी और आशंका जतायी थी कि तेनुघाट जेल में औरंगजेब की हत्या कर दी जाएगी. साजिद ने आरोप लगाया है कि औरंगजेब ने जेल से फोन कर बताया था कि यदि वह रुपया नहीं देगा, तो तेनुघाट जेल में जेलर नीरज कुमार, जमादार धर्मेंद्र कुमार उसकी हत्या करवा देंगे. साजिद ने आरोप लगाया है कि रंगदारी का रुपया नहीं देने के कारण आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत 22 अगस्त 2024 को उसके भाई औरंगजेब की जेल में हत्या कर दी तथा साक्ष्य छुपने के लिए बीमारी के कारण मौत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें