धनबाद
. असर्फी अस्पताल में बच्ची की जन्म के बाद एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन महिला का शव लेकर चले गये, लेकिन नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़ दिया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अभी अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर से उसका इलाज कर रहा है. इसकी सूचना धनबाद सीडब्ल्यूसी और थाना को दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन गिरिडीह के रहने वाले हैं. धनबाद सीडब्ल्यूसी बच्ची के परिजनों के संपर्क में हैं, लेकिन वे परिजन बच्ची को ले जाने को तैयार नहीं हैं. सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने मोबाइल पर परिवार के लोगों से बात की. नवजात के पिता बाहर काम करते हैं. सीडब्लूसी ने मामले की सूचना डीएलएसए सचिव राकेश रोशन को दी है. उत्तम मुखर्जी ने बताया कि अगर परिजन बच्ची को नहीं ले जायेंगे, तो उनसे इस संबंध में लिखित में लिया जायेगा. इसके बाद बच्ची को विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र में रखा जायेगा.रेस्क्यू किये गये बच्चों को परिजनों को सौंपा गया
: सीडब्ल्यूसी ने अलग अलग जगह से रेस्क्यू किये गये दो बच्चों को सोमवार को उनके परिजनों को सौंपा है. मैथन का एक बच्चा आसनसोल रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया था. वहीं दूसरा बच्चा गोमो के पास हरिहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पिता नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है