धनबाद.
पोस्टल बैलेट द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं (चलने फिरने में असमर्थ) के लिए होम वोटिंग गुरुवार को शुरू हुई. आज धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी द्वारा चिह्नित मतदाताओं के घर पर पहुंचकर होम वोटिंग प्रारंभ हुई. होम वोटिंग के लिए कुल 16 टीम द्वारा शुरू 15 नवंबर तक चलेगी. इसके अलावा छूटे हुए मतदाताओं को दिनांक 17 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.मतदान के लिए गठित प्रखंड वार पोलिंग टीम पहुंची :
पोस्टल बैलेट से अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन एवं अब्सेंटी वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी के मतदान के लिए गठित प्रखंड वार पोलिंग टीम पहुंची. इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी. होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया व विविध प्रपत्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि पूर्व में कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं (चलने फिरने में असमर्थ) के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. धनबाद जिला में कुल 239 मतदाताओं को चिह्नित किया गया है. बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है. यहां अपना वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम और पुलिस भी मौजूद होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है