11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अप्रैल तक चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर लें अधिकारी : सीइओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

विशेष संवाददाता, धनबाद,

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 15 अप्रैल तक सभी अधिकारी चुनाव संबंधी कार्यों को पूर्ण करे लें. किसी तरह की कोई लापरवाही हुई, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे. शनिवार को धनबाद में समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में सीइओ ने धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, एवं देवघर जिलों में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उक्त बातें कही. कहा : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए सजग रहें. अपराधी, असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों सहित निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास किये जाने वालों की थाना स्तर पर सूची तैयार कर उनपर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. 15 अप्रैल तक पदाधिकारी अपने आवंटित कार्यों को पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करें. जिला प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए लक्ष्य कर तत्पर रहते हुए अलर्ट रहने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को गति देने का निर्देश दिया.

कैश, लीकर पर फोकस करने का आदेश :

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार व राज्य के पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने अवैध शराब, नशीले पदार्थों, हथियार, विस्फोटक सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी करने का निदेश दिया. साथ ही मुफ्त की वस्तुओं की आमद/वितरण को रोकने के लिए सफल प्रयास करने, छापेमारी अभियान को तेज करते हुए विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपितों व अवैध सामग्रियों की बरामदगी करते हुए संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूची को फिर से रिवाइज करने व हर संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया.

वाहनों की धर-पकड़ में लोगों की असुविधा का ध्यान रखें :

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव को देश के महापर्व के रूप में मनाना है. मतदान के कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों, मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखकर काम करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में लगे वाहनों का प्रबंधन ससमय कर लें. वाहनों के प्रबंधन में यह ध्यान रखें कि आम लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो व मतदान के दिन कर्फ्यू जैसा माहौल नहीं रहे. इस बार उत्साह के माहौल में लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने जाना है. अतः विशेष ध्यान रखना है कि मतदान के दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं होने पाए.

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान :

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अर्थात दिनभर मतदान होना है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यालय व आयोग के स्तर से भी नजर रखी जायेगी. निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न हो इस बाबत सभी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया है. इसका सख्ती से ससमय अनुपालन किया जाना है. उन्होंने कहा : पदाधिकारी केवल कार्ययोजना नहीं बतायें, धरातल पर चुनाव की तैयारियों में आयोग के आदेशों के अनुपालन का रिपोर्ट दें. अंतरराज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्ट पर सघन जांच कराने को भी कहा. कहा : चेकपोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है. इसलिए उनपर विशेष नजर रखना सुनिश्चित करें.

भगोड़े अपराधियों की संपत्ति करें कुर्क : एवी होमकर

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी सह आइजी अभियान एवी होमकर ने सभी हिस्ट्रीशीटर व किंगपिन के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : पोलिंग पार्टी, इवीएम, मतदाता, सुरक्षा बल सहित सभी की सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होगी, निर्वाचन कार्य के रूटीन कार्य में नहीं लें. एक भी घटनाएं हुई, तो अपराधियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय की जायेगी. भगोड़े व विभिन्न जगहों पर छिपे हुए अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें, आठ मिनट के अंदर फेक न्यूज पर करें कार्रवाई :

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें. आपत्तिजनक एवं फेक न्यूज पर आठ मिनट के अंदर कार्रवाई करें. समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के आइजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त, डीआइजी सीआरपीएफ, दुमका प्रक्षेत्र के आइजी, बोकारो रेंज के आइजी, डीआइजी, सहित धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व देवघर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें