वरीय संवाददाता, धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी समेत सभी तरह के ऑपरेशन बंद कर दिये गये हैं. सदर अस्पताल में रात के वक्त ही ज्यादातर सिजेरियन डिलीवरी होती थी. वर्तमान में अस्पताल के एकमात्र एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ राजकुमार सिंह के आकस्मिक अवकाश पर चले जाने के कारण सिजेरियन डिलीवरी समेत विभिन्न ऑपरेशन बंद कर दिये गये हैं. ऐसे में पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती महिलाओं को रात के वक्त प्रसव पीड़ा होने पर एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया जा रहा है. बता दें कि सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सक की कमी है. इसे देखते हुए सिविल सर्जन ने डॉ विनीत को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है. सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को डॉ विनीत सेवा दे रहे हैं. अन्य दिन डॉ राजकुमार सिंह सेवा प्रदान करते हैं.प्रतिनियुक्त एक चिकित्सक के अबतक योगदान नहीं देने पर शोकॉज :
अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ संतोष को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है. कुछ दिन पहले ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. तय तिथि समाप्त होने के बावजूद अबतक डॉ संतोष कुमार ने अस्पताल में योगदान नहीं दिया है. ऐसे में बुधवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर उन्हें शोकॉज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है