विरोध करते ग्रामीण.
Dhanbad News:डीवीसी पंचेत डैम के बंगाल साइड में 262 करोड़ की लागत से चल रहे सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने रोक दिया. इस कारण डीवीसी व एलएंडटी के अधिकारियों और सीआइएसएफ जवानों को वहां से लौटना पड़ा. सनद रहे कि डीवीसी ने डैम किनारे 262 करोड़ की लागत से 75 मेगावॉट क्षमतावाले सोलर पावर प्लांट के निर्माण का टेंडर एलएंडटी को दिया है. इसका महेश नदी व चेकपोस्ट के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने विरोध किया है.प्लांट निर्माण से सैकड़ों मछुआरों की रोजी-रोटी होगी प्रभावित
ग्रामीणों का कहना है कि पंचेत डैम पर सैकड़ों मछुआरे मछली पकड़ कर जीविकाेपार्जन करते हैं. डैम पर सोलर पावर प्लांट के निर्माण से सैकड़ों मछुआरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थितियों में सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर डीवीसी कल्याणकारी योजना धरातल पर उतरना चाहती है, तो बथानबाड़ी में डैम के ऊपर पुल निर्माण करे, ताकि 50 गांवों के लोगों को यातायात की सुविधा मिले. पुल नहीं रहने से ग्रामीण नाव से डैम पार करते हैं. चार पहिया वाहनों 40 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है