बरवाअड्डा.
23 नवंबर (शनिवार) को मतगणना है. कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित मतगणना स्थल नेताओं व कार्यकर्ताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. मतगणना स्थल के पास विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपना-अपना पंडाल भी बना लिया है. छह विधानसभा के उम्मीदवारों ने अलग-अलग पंडाल बनाया है. भाजपा , कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले व अन्य पार्टियों के पंडालों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं का जुटान शुरू हो गया है. नेता व कार्यकर्ता आपस में हार-जीत की चर्चा करते देखे गये. सबसे अधिक चर्चा झरिया विधानसभा क्षेत्र की हो रही है. मतगणना स्थल के आसपास ढेला, खोमचा व चाय, पकौडी के दर्जनों दुकानें सज गयी है. राजनीति दल के कार्यकर्ता चाय-पकौड़ी व लिट्टी का आनंद लेते देखे गये. इधर, मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मुख्य गेट में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बिना पास के किसी को कृषि बाजार के गेट से अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. मतगणना स्थल में लाइटिंग व ध्वनि विस्तार यंत्र लगाये गये हैं. गुरुवार की शाम विधायक राज सिन्हा मतगणना स्थल पहुंचे और धनबाद विधान सभा के काउंटिंग स्थल का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है