27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बर्थ पर कॉकरोच, तो कोई यात्री ट्रेन में गंदगी से परेशान

DHANBAD NEWS : धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री कॉकरोच व कोच में गंदगी से परेशान हैं और सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से रेलवे के समक्ष समस्याओं को रख रहे हैं.

DHANBAD NEWS : रेलवे की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेन से लेकर स्टेशन तक की साफ-सफाई करायी जा रही है. स्वच्छता को लेकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री कॉकरोच व कोच में गंदगी से परेशान हैं और सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से रेलवे के समक्ष समस्याओं को रख रहे हैं. डीआरएम के हैंडल की ओर से समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है. लेकिन आये दिन यात्री कोच में कॉकरोच, पानी लिकेज, गंदगी, गंदे चादर समेत अन्य समस्याओं की शिकायत रहे हैं और समस्या का वीडियो भी साझा कर रहे हैं.

क्या है शिकायत :

गंगा सतलज एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13308) में एस टू के 71 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे यात्री वेद ने शनिवार को एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में यात्री खाना खाता दिख रहा है, वहीं शीट पर कॉकरोच चल रहा है. यात्री ने लिखा है कि पहले भी कॉकरोच की शिकायत की थी. रेल मदद से जवाब मिला था कि इसे सुलझा लिया गया है, लेकिन आज खाना खाते समय मुझे शीट पर फिर कॉकरोच मिला, यह बेहद निराशाजनक है. डीआरएम ने मामले को सीनियर डीएमइ कैरेज को देखने को कहा है. वहीं यात्री महेश यादव की आइडी से शुक्रवार को एक्स पर गंगा सतलज के स्लीपर कोच में कॉकरोच मिलने की शिकायत की गयी है.

कोच में फैली है गंदगी :

गंगा सतलज एक्सप्रेस में चार अक्तूबर को सफर के लिए सवार हुए यात्री ने कोच में गंदगी की वीडियो बना कर एक्स के माध्यम से शिकायत की है. लिखा है कि बी-3 कोच में गंदगी से भरा पड़ा है. यात्री परेशान हैं. मामले को भी सीनियर डीएमइ कैरेज को देखने को कहा गया, जिन्होंने जवाब दिया कि ऑन बोर्ड कर्मियों ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर दी है.

टंकी लीक, बह रहा पानी :

रांची-दुमका इंटरसिटी(ट्रेन संख्या 13320) में पानी टंकी लीक है, जिससे शौचालय के बाहर में पानी जमा हो गया है. यह शिकायत चंद्रमोहन के आइडी से एक्स के जरिये की गयी है. रेलवे से समाधान की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें