24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर गौरव सम्मान समारोह : पवनदीप ने बिखेरा आवाज का जादू, झूम उठा धनबाद

न्यू टाउन हॉल में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ने ने सजाई सुरों की महफिल

प्रभात खबर धनबाद संस्करण की 25वीं वर्षगांठ पर न्यू टाउन हॉल में शनिवार को प्रभात गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद, बोकारो और गिरिडीह की 24 महत्वपूर्ण शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेल, सिनेमा, थियेटर, पर्यावरण, कला, शिक्षा, महिला जागरूकता के अलावा समाज में बदलाव लाने का महती कार्य किया है. रजत जयंती अवसर पर इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन ने अपनी मखमली आवाज का जादू इस कदर बिखेरा कि वहां मौजूद दर्शक झूम उठे. पौने दो घंटे तक सुरों की महफिल सजी रही. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता और वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन थे. प्रसार प्रमुख सौविक सरकार और आइटी हेड आरके अधिकारी के अलावा प्रभात खबर धनबाद की पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थी.

जो भेजी थी दुआ वह जाके आसमान से यूं टकरा गयी…

जो भेजी थी दुआ वह जाके आसमान से यूं टकरा गयी, के आ गयी हैं, लौट के सदा…गीत के साथ जैसे ही इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन की मंच पर एंट्री हुई, श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. संगीतमय कार्यक्रम को दर्शकों की तालियों ने चार-चांद लगा दिया, तो पवनदीप ने अपने गीतों पर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. संगीतप्रेमी लोकगीतों पर सुर में सुर मिलाते भी नजर आये. गिटार के साथ मंच पर आये पवनदीप राजन ने कई गीत गाये. उन्होंने कभी तबले पर, तो कभी बैंजो पर अपनी अंगुलियों का जादू बिखेरा.

अखबारों के असली मालिक पाठक होते हैं : आशुतोष चतुर्वेदी

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि किसी अखबार के असली मालिक उसके पाठक होते हैं. पाठकों का विश्वास और स्नेह पाने वाला अखबार ही निरंतर प्रगति करता है. प्रभात खबर इस कसौटी पर अपने स्थापना के समय से ही खरा उतरा है. रांची में 40 वर्ष पहले छोटे स्तर पर शुरू होने वाला आपका प्रभात खबर आज देश के 10 सबसे बड़े अखबारों में शामिल है. प्रभात के पाठकों की संख्या एक करोड़ से अधिक है. आज यह झारखंड का नंबर एक अखबार है. प्रभात खबर अपने धनबाद संस्करण का 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रभात खबर धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के समाज के उन विभूतियों को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया है. आज इन्हें प्रभात सम्मान दे कर प्रभात खबर खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा है. प्रभात खबर ने अपने स्थापना के समय से ही जनसरोकार की पत्रकारिता की है. सामाज के मुद्दों को हमेशा प्रमुखता उठाया है और आगे भी अपनी इस शैली को बरकरार रखेगा.

प्रभात खबर के पॉजिटिव न्यूज को पाठकों ने सराहा है : आरके दत्ता

कार्यक्रम में प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि प्रभात खबर के धनबाद संस्करण ने अपना सफर 25 वर्ष पहले जेसी मल्लिक रोड से शुरू किया था. हमने आठ पन्नों के अखबार से धनबाद में शुरुआत हुई. उस समय क्राइम की खबरों को प्रमुखता दी जाती थी. तब हमने तय किया कि जनसरोकार की पत्रकारिता को आगे बढ़ायेंगे. हम समाज की पॉजिटिव खबरों को प्रमुखता के साथ आगे बढ़ायेंगे. हमारी इस शैली को पाठकों का भरपूर स्नेह मिला है और आगे भी हम पाठकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. पाठकों के प्यार के बल पर ही आज प्रभात खबर झारखंड में नंबर वन अखबार हैं. आज प्रभात खबर अपने धनबाद संस्करण के रजत जयंती के अवसर हम समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित कर रहे हैं, जो बदलाव के वाहक रहे हैं. ऐसे धनबाद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के प्रतिभाशाली लोग देश ही नहीं विदेशों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

सूबे की प्रतिभाओं को राज्य सरकार से दिलवायेंगे सहयोग : डॉ इरफान अंसारी

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि प्रभात खबर के धनबाद संस्करण को उसके 25वीं वर्षगांठ पर उसकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई. प्रभात खबर झारखंड का प्रमुख अखबार है. इसने पत्रकारिता के दम पर ही अपनी अलग पहचान बनाया है. आज जिस तरह से समाज के लिए काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है. यह निश्चित तौर पर सभी को प्रेरित करने वाला कार्य है. सूबे को ऐसी प्रतिभाओं को राज्य सरकार से सहयोग दिलाने के लिए मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर पहल करूंगा. राज्य के विकास में धनबाद की भूमिका काफी अहम है. धनबाद कोयला उत्पादन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. धनबाद झारखंड का गौरव है. धनबाद को यह स्थान दिलाने में प्रभात खबर ने अहम भूमिका निभायी है. कई बार प्रभात खबर की खबरों ने राज्य सरकार का ऐसे मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जिससे समाज में बड़ा बदलाव आया है.

समाज के लिए बेहतर करने वालों को सम्मानित करना सराहनीय पहल : डीसी

धनबाद . उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि समाज के लिए बेहतर करने वालों को सम्मानित करना प्रभात खबर की सराहनीय पहल है. आज भी समाज में कई लोग अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन करना बेहतरीन कोशिश है. उन्होंने गौरव सम्मान के लिए चयनित सभी को बधाई दी.

समाज के लिए मिसाल कायम करने वालों को सम्मान देना गर्व की बात : एसएसपी

एसएसपी एचपी जर्नादनन ने कहा कि प्रभात खबर का प्रयास बेहद ही सराहनीय है. समाज के लिए मिसाल कायम करने वालों को सम्मान देना गर्व की बात है. ऐसे लोगों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. कुछ बेहतर जरूर करें.

गीतों से बांधा समां :

आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है… केसरिया तेरा इश्क है…, आंखें मेरी हर जगह ढूंढे तुझे, तुझे हर जगह… गाने पर लोगों पवनदीप का साथ दिया और …कैसे हुआ, कैसे हुआ तू इतना जरूरी, कैसे हुआ गीत को पूरा किया.

इन गीतों पर झूमे श्रोता :

आज फिर तुम पर प्यार आया है, बेहद और बेशुमार आया है.., मेरी जिंदगी संवारी, बैठा दिया फलक पर… आ लग जा गले फिर ये हंसी रात हो ना हो, शायद फिर से इस जन्म में मुलाकात हो ना हो.., जो वादा किया, वह निभाना पड़ेगा, जमाना चाहे…, अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना…, एक फकीरा मान जा प्यार मेरी तनहाइयां.., दिल को तेरे इश्क ने रुसवा किया, तड़प तड़प के इस दिल से तेरी आह निकलती रही.., गानों का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. रॉक बैंड ने लोगों को झुमाया.

जब पवन दीप ने अकेले संभाला मंच :

पवनदीप राजन के साथ पांच सहयोगी भी मंच पर मौजूद थे. लेकिन एक वक्त आया जब पवनदीप ने पूरा मंच अकेले ही संभाला. हारमोनियम पर अंगुलियां चल रही थी, तो मुख से सुरीली आवाज में मिक्स गाने की शुरुआत की. एक प्यार का नगमा है, तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है, जिसको छुपा रहे हो…, तुझे याद ना मेरी आयी, किसी से अब क्या कहना…, तुमसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं में, हैरान हूं…, गीतों से श्रोताओं को झुमाया. दर्शक फोटाें खिंचवाने के लिए मंच के नीचे आ गये. पवनदीप ने भी उनका सम्मान किया. लोगों का मोबाइल लेकर वह खुद ही सेल्फी लेने लगे. अंत में वह वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

युवाओं में था क्रेज, साथ-साथ गा रहे :

पवनदीप राजन का युवाओं में जबर्दश्त क्रेज दिखा. वे पवनदीप के साथ-साथ गाने गा रहे थे. इतना ही नहीं बुजूर्ग महिला व पुरुषों में भी खूब उत्साह देखने को मिला. वे भी पवनदीप के गानों पर खूब झूम रहे थे.

पास के लिए शाम तक बजते रहे फोन :

पवनदीप के क्रेज का अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार शाम तक पास के लिए प्रभात खबर के कर्मियों के फोन की घंटिया बजती रही. कार्यक्रम देखने ना सिर्फ धनबाद, झरिया, सिदंरी, बाघमारा व निरसा के पहुंचे थे. बल्कि गिरडीह, बोकारो व बेरमो तक से दर्शक कार्यक्रम में शामिल हुए.

पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त : पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त रही. इस कारण कार्यक्रम के दौरान किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

जुगनुओं की तरह चमक रहा था हॉल :

प्रभात खबर गौरव सम्मान सह सांस्कृतिक संध्या में पवनदीप राजन ने दर्शकों को अपने गानों पर खूब झुमाया. गाने सुन दर्शक अपने मोबाइल का लाइट जला कर पवनदीप का अभिवादन कर रहे थे. दर्शकों के मोबाइल की लाइट से पूरा हॉल जुगनुओं की तरह चमक रहा था. ऐसे कई मौके देखने को मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें