Dhanbad News:चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा सीएमडब्ल्यूयू कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने के मामले में गुरुवार को चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.Dhanbad News:चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत अंतर्गत सीएमडब्ल्यूयू कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर में पका हुआ मांस का टुकड़ा फेंके जाने के मामले में गुरुवार को चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी रामजी राय, संचालन माणिक गोराईं व धन्यवाद ज्ञापन रिंटू पाठक ने किया. इस दौरान निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि आस्था पर ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समस्या के समाधान के लिए आमलोगों का सहयोग जरूरी है. पुलिस पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. मंदिर पक्ष के लोगों पर पुलिस द्वारा काउंटर केस करने पर उपस्थित लोगों ने नाराजगी जतायी. कुछ लोगों ने कहा कि काउंटर केस कर वैसे असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है, जो गलत है. यह भी कहा कि जिसने पर मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने का आरोप लगाया है, उसे किसी ने नहीं देखा है. प्रशासन मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे. इस दौरान महिलाओं ने भी अपना पक्ष रखा. बैठक में थाना प्रभारी रामजी राय, एसआइ लालजीत उरांव, मुखिया रंजीत पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान व रिंटू पाठक, डबलू बाउरी, सफीर खान, मो एकराम, धीरज सिंह, दारा बाउरी, चंदन नंदी, पंकज सिन्हा, मो आरिफ, शेरू खान आदि थे.
तनाव दूर करने को ले दोनों पक्ष के प्रबुद्ध लोगों की बैठक
थाना में शांति समिति की बैठक के बाद दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक अजय पासवान की अध्यक्षता में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत भवन में हुआ. इसमें घटना के बाद उत्पन्न तनाव को दूर करने का निर्णय लिया गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में मौजूद आरोपी परिवार की महिला रौशन खातून ने अपने बच्चों पर नियंत्रण रखने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है