8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद में भव्य शोभायात्रा में टुसू लोक गीतों पर थिरके लोग

हरे टुसू परब : पारंपरिक परिधान में ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर उत्साहित थे लोग, हद झारखंड कला संस्कृति मंच का आयोजन, हाथों में चौड़ल लेकर चल रहे थे आदिवासी व मूलवासी

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से डहरे टुसू परब पर सरायढेला स्थित मंडप थान से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा सरायढेला मंडप थान से शुरू हुई, जो स्टील गेट, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड, होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक तक गयी. इससे पूर्व सरायढेला थाना मोड़ पहुंचने पर मनसा पूजा समिति सरायढेला की ओर से शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. सरायढेला मंडप थान में सुबह से ही कार्यक्रम को लेकर लोगों का जुटान शुरू हो गया था. दोपहर में शोभा यात्रा शुरू हुई. इसमें छोटे बच्चे, महिलाएं, युवतियों से लेकर वृद्ध तक सभी ने उत्साह से भाग लिया. महिलाएं टुसू गीत गाते हुए चल रहीं थीं. वहीं युवतियां व बच्चियां थिरक रहीं थीं. पुरुष भी ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर थिरकते नजर आये. आदिवासी-मूलवासी लोग हाथों में चौड़ल लेकर चल रहे थे. शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड की संस्कृति को बचाने के साथ-साथ झारखंडवासियों को संस्कृति से अवगत करना था.

ये थे उपस्थित :

गणपत महतो, संजय कुमार महतो, मंजू देवी, मथुरा महतो, मुखिया महतो, मागा महतो, अविनाश महतो, राजा दास, भीम महतो, शिव प्रसाद महतो, परीक्षित रजवार, अजय दास, तारा रजवार, दयामय बानुआर, विकास महतो, सीताराम महतो एवं अन्य

बिनोद बिहारी महतो जन जागरण ट्रस्ट ने डहरे टुसू पर किया अभिनंदन :

बिनोद बिहारी महतो जन जागरण ट्रस्ट ने मंगलवार को बृहद झारखंड कला संस्कृति के तहत डहरे टुसू परब कार्यक्रम में ट्रस्ट के सौजन्य से रणधीर वर्मा चौक पर अभिनंदन सह जलपान शिविर लगाया. ट्रस्ट के गोपाल यादव ने बताया कि रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय व दूर दराज से हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे एकत्रित होकर झारखंड की प्राकृतिक पर्व डहरे टुसू के अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य पर झूमकर जश्न धूमधाम से मनाया. ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद ने सभी लोगों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया. शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद, सचिव इंद्र नारायण महतो, बसंत कुमार यादव, गणपत महतो, नवल प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, अरुण प्रसाद, शिव प्रसाद महतो, सुदीस्ट कुमार, वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, गोपाल यादव, राजकिशोर महतो, वरमेश्वर चौधरी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें