धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में कैंपस सीजन की शानदार शुरुआत हुई है. अब तक करीब 40 कंपनियों ने 230 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया है. मंगलवार को आठ कंपनियों ने 37 छात्रों का चयन किया. इनमें मेरिलेस्टिक ने आठ, अमेड्यूस सॉफ्टवेयर ने पांच, डेजेर्व ने एक, क्विकसेल ने दो, माइक्रॉन ने दो, मिंत्रा ने तीन, कैशफ्री ने दो और रिलायंस इंडस्ट्री ने 14 छात्रों को चुना है. संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अनुसार अभी तक प्लेसमेंट का कुल आंकड़ा 450 से पार हो गया है. इसमें छात्रों को कैंपस सीजन शुरू होने से पहले मिले 223 प्री प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं. जिन प्रमुख कंपनियों ने कैंपस सीजन की शुरुआत की है उनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एकेंचर जापान, अरिस्ता नेटवर्क, इंटेल, स्लम बर्जर, स्प्रिंकलर, फ्लिपकार्ट, मिशो आदि शामिल हैं.30 प्रतिशत के पार पहुंचा प्लेसमेंट का आंकड़ा
मंगलवार की शाम तक एकेडमिक वर्ष 2024-25 के लिए प्लेसमेंट का आंकड़ा 30 प्रतिशत के पार पहुंच गया है. इस वर्ष संस्थान में प्लेसमेंट के लिए 1500 छात्र उपलब्ध हैं. इनमें से 1000 विद्यार्थी बीटेक कोर्स से हैं.
अधिकतम 60 लाख रुपये का पैकेज
अधिकारियों के अनुसार कंपनियों ने अभी तक अधिकतम 60 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है. जबकि न्यूनतम पैकेज कोर सेक्टर की कंपनियों द्वारा छात्रों को ऑफर किया जा रहा है. कोर सेक्टर की कंपनी ने 12.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज ऑफर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है