जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए धनबाद के सरकारी पॉलिटेक्निक व मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वाहन डिस्पैच सेंटर बनाया गया था. इस वजह से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों का आना बंद था. चुनाव खत्म होने के बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मैदान खेलने लायक नहीं बचा है. इसमें कहीं बांस पड़े है, तो कहीं कूड़ा-कचरा फैला हुआ है. मैदान के बीच में बांस से बने डिवाइडर को भी नहीं हटाया गया है. मैदान के बीच में खोद कर बांस गाड़ा गया है. इससे मैदान की स्थिति काफी खराब है. प्रशासन द्वारा बनवाये गये टेंट भी अभी तक उसी तरह मैदान में मौजूद है. इस वजह से फिलहाल यहां खिलाड़ियों का अभ्यास संभव नहीं है.
शहर में नहीं बचे खेल के मैदान :
मेगास्पोर्ट्स के अलावा शहर में खेलने के लिए गोल्फ ग्राउंड ही बचा है. वहां भी चुनाव को लेकर वाहन सेंटर बनाया गया था. इसका हाल भी कुछ अच्छा नहीं है. इसके अलावा पार्क मार्केट का मैदान अब पार्किंग बन चुका है. कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन में तब्दील हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है