DHANBAD NEWS : एक दिसंबर से शहर में प्रीपेड बिलिंग व्यवस्था लागू हो जायेगी. यानी, जिनके घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ है, उनके घरों में बिजली बिल निकालने के लिए ऊर्जा मित्र नहीं जायेंगे. इन उपभोक्ताओं को सिस्टम जेनेरेटेड बिजली बिल भेजा जायेगा. उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मैसेज व व्हाट्सएप के जरिए बिजली बिल भेजा जायेगा. मंगलवार को जेबीवीएनएल मुख्यालय द्वारा इस संबंध में उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर जानकारी देना शुरू कर दिया गया है. इस मैसेज में 30 नवंबर के बाद प्रीपेड व्यवस्था लागू होने की बात कही गयी है. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करा सकते हैं. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार यह प्रीपेड व्यवस्था की शुरुआत है. वर्तमान में उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिस्टम जेनेरेटेड बिजली बिल भेजा जायेगा. उद्देश्य ऊर्जा मित्र द्वारा घर जाकर बिजली बिल निकालने का कांसेप्ट को समाप्त करना है. आने वाले समय में बिजली का इस्तेमाल करने से पहले उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है