16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : संत जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Dhanbad News : संत शिरोमणि जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर शुक्रवार को धनबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

Dhanbad News : श्री जलाराम भक्ति मंडल ट्रस्ट, शास्त्री नगर द्वारा शुक्रवार को संत शिरोमणि जलाराम बापा की 225वीं जयंती धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर मुख्य यजमान विरेश दिनेश भाई दोशी एवं पुनिता विरेश दोशी ने सुबह मंदिर में जलाराम बापा सहित श्रीराम दरबार, श्री राधा-कृष्ण दरबार, श्री शिव दरबार, श्री बजरंगबली व अंबे माता की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद जलाराम मंदिर से करबला रोड, बैंक मोड़ होते हुए शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन तक आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. समाज भवन में जलाराम बापा के पारंपरिक भजन ‘सोरठ देशमा नानेरु गाम छे, वीरपुर जेनू नाम छे…, वीरपुर ना जोगी जलाराम, संतों ना संत जलाराम..,वीरपुर नामे एमा गाम, प्रगट्या त्यां श्री जय जलाराम…’भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. जलाराम बापा की जीवनी पर आधारित नाटक ने सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन भट्ट ने बताया कि संत जलाराम बापा ने सदाव्रत भोजन केंद्र की स्थापना की, जहां साधुओं, संतों और वंचितों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता था. उनके अनाज के भंडार अपने चमत्कारी, अटूट स्वभाव के लिए जाने जाते थे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, नरेश चावड़ा, परेश चौहान, किशोर परमार, दीपेश धनानी, दीपेश चनचनी, मनोज पंड्या, जयेश रावल, कमलेश त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत चावड़ा, चिंतन धनानी, शैलेश पंड्या, संजय पंड्या, हिना सोलंकी, सोना रावल, स्वाति ठक्कर, दक्षा यादव, रेखा बेन धनानी, नेहल रावल, हंसा बेन धनानी, शीतल ठक्कर, कल्पना सेठ, नीता जोशी, दीप्ति उपाध्याय, कमला बेन सेठिया, नीता ठक्कर, ज्योति परमार, नीरा ठक्कर, हरेश यादव, चेतन दोशी, गोपाल ठक्कर, दीपेश याज्ञनिक, परेश ठक्कर, भरत दोशी, महेन्द्र चौहान, जगदीश राठोड़, दुलेराय चावड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें