14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं ने पोस्टर फाड़ लगा दी आग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अफसर भागे

Protest For Maiya Samman Yojana in Dhanbad: धनबाद की महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. मंईयां सम्मान के पोस्टर को फाड़कर उसमें आग लगा दी. महिलाओं का उग्र रूप देख अंचल कार्यालय से अफसर और कर्मचारी चुपचाप निकल गए.

Protest For Maiya Samman Yojana| धनबाद, प्रतीक पोपट : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए देने वाली झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मंईयां सम्मान योजना’ से वंचित महिलाओं का रौद्र रूप देखकर अंचल अधिकारी और अंचल कार्यालय के कर्मचारी भाग खड़े हुए. महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर फाड़कर उसमें आग लगा दी. घटना धनबाद जिले के धनबाद अंचल कार्यालय का है. यहां महिलाओं ने काफी देर तक जमकर बवाल काटा. इसके बाद बाहर लगे ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के पोस्टर को फाड़कर उसमें आग लगा दी. महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि जब सबको योजना का लाभ मिलना है, तो उनको क्यों नहीं मिल रहा.

मंईयां सम्मान नहीं मिला, तो उग्र हुईं धनबाद की महिलाएं. Video में देखें कैसा था महिलाओं का प्रदर्शन.

मंईयां सम्मान का पोस्टर जलाकर रोड को कर दिया जाम

महिलाओं ने चिरागोड़ा-हीरापुर मुख्य मार्ग पर मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर फाड़कर जला दिया. रोड को जाम कर दिया. महिलाओं ने कहा कि जब तक मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सड़क को खाली नहीं करेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. मंईयां सम्मान के नाम पर वोट ले लिया, अब पैसे देने की बारी आई, तो सरकरी कर्मचारी उन्हें इस ऑफिस से उस ऑफिस दौड़ा रहे हैं.

Protest For Maiya Samman Yojana In Dhanbad News
मंईयां सम्मान योजना के पोस्टर को फाड़कर सड़क पर फेंका.

महिलाओं का गुस्सा देख सीओ और अंचल के कर्मचारी भागे

अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि चार महीने से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहीं हैं. अंचल कार्यालय के कर्मचारी उपायुक्त के कार्यालय जाने को कहते हैं, तो उपायुक्त कार्यालय से वापस अंचल कार्यालय भेज दिया जाता है. दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गईं हैं. कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. महिलाओं का गुस्सा देख अंचल अधिकारी और अंचल कार्यालय के कर्मचारी बारी-बारी से वहां से निकल गए. अंचल कार्यालय थोड़ी ही देर में खाली हो गया.

Protest For Maiya Samman Yojana In Dhanbad Newss
पोस्टर को सड़क पर जलाकर महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी.

महिलाएं बोलीं- कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक गए

महिलाओं ने कहा कि घर का सारा काम छोड़कर मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने आते हैं. एक उम्मीद है कि सरकार की योजना का लाभ मिलेगा, तो परिवार का गुजारा करने में मदद हो जाएगी. बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकल आएगा. लेकिन, अधिकारियों को आम लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना ही नहीं है. बार-बार दौड़ाया जा रहा है. महिलाओं ने कहा, ‘कार्यालयों के चक्कर लगा-लगाकर हम थक चुके हैं. अब आर-पार होकर रहेगा.’ महिलाओं ने बुधवार को यह प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें

बाबाधाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर 9117 लोगों से 4.64 करोड़ की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

9 जनवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

पहाड़ से आ रही हवाओं ने झारखंड में बढ़ाई कनकनी, मैक्लुस्कीगंज का पारा 1.5 डिग्री, 4 दिन और सताएगी ठंड

साहिबगंज पहुंचा डॉ भारती का कारवां, हेल्थ हूल मेला में मिले यूटरिन प्रोलैप्स के सबसे ज्यादा मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें