कुमारधुबी में जमीन की मापी कराते रेलवे अधिकारी.
Dhanbad News:आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम किलोमीटर 232/28-30 के बीच अतिक्रमण हटाने के लिए रेल प्रशासन ने 13 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. इससे लोगों में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कुमारधुबी व मुगमा स्टेशन के बीच रेल की जमीन से कब्जा हटाना है. रेल प्रशासन ने पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया है.प्रभावित इलाके में हैं 130 मकान
आसनसोल रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) शिव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की सारी प्रक्रिया पूरा कर ली गयी है. सेक्शन फाइव का अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि किलोमीटर 232 /28-30 के बीच लगभग 130 मकान हैं, जो अतिक्रमण के दायरे में आते हैं. सभी लोगों को कह दिया गया है कि 12 जनवरी तक अतिक्रमण स्वतः हटा लें अन्यथा 13 जनवरी को रेल प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करेगा. इस लेकर गुरुवार को मापी की गयी. इससे मैथन मोड़ कुमारधुबी के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप है. माले नेता मुन्ना यादव ने बताया कि स्थिति से विधायक अरूप चटर्जी को अवगत करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है