14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : रैयतों ने सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय पर किया सशस्त्र प्रदर्शन

Dhanbad News : रैयतों ने सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय पर किया सशस्त्र प्रदर्शन

Dhanbad News : रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष सशस्त्र प्रदर्शन किया. उसके बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के नेता ध्रुव महतो ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही के चलते रैयत, विस्थापित को खमियाजा भुगतना पड़ रहा है. रैयतों ने अपनी जमीन बीसीसीएल के हाथों सौंप दी है, लेकिन कंपनी प्रबंधन उन्हें न ही मुआवजा दे रहा है और न ही नियोजन. रोजाना टालमटोल किया जा रहा है. यहां तक कि सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा से भी वंचित रखा जा रहा है. उनकी मांगों में जमीन का उचित मुआवजा देने, स्थानीय बेरोजगारों को को 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित कराने, आसपास के गांवों में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने, लोयाबाद से भूली मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध कराने, कौशल विकास मजदूरों का प्रशिक्षण व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल हैं. आंदोलन में भागीरथ रवानी, कृष्णा निषाद, बलराम महतो, डालूराम महतो, चंदूलाल सोरेन, सुरेश मरांडी, फूलचंद महतो, सुदर्शन महतो, झंडू महतो, निर्मल हेंब्रम, चंदूलाल सोरेन, पुसू मुर्मू, जुगल महतो, रमेश मारंडी आदि थे.

खरखरी में नियोजन मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बीसीसीएल खरखरी कोलियरी में एमडीओ मोड द्वारा हिलटॉप निजी कंपनी में रैयतों व स्थानीय ग्रामीणों को नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने खरखरी जंगल कार्यस्थल पर जेएमएम नेता कारू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कारू यादव ने कहा कि कंपनी स्थानीय व रैयतों को ठग रही है. आसपास के ग्रामीणों व रैयतों को हरहाल में नियोजन व मुआवजा देना होगा. ऐसा नहीं होने पर कंपनी का काम बाधित कर दिया जायेगा. बाद में रैयत ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गोविंदपुर महाप्रबंधक को मांग पत्र देकर वार्ता की जायेगी. बैठक में ब्राह्मणडीहा, खरखरी नारायण धौड़ा, सूर्याडीह, बाबूडीह, देवघरा, धर्माबांध, फुलारीटांड़, नावागढ़, खरखरी बस्ती, तारगा आदि बस्ती के रैयत व ग्रामीण शामिल थे. मौके पर उत्तम ग्याली, रंजीत ग्याली, सागर ग्याली, सृष्टिधर महतो, शंकर मंडल, केदार ग्याली, संतोष ग्याली, रतन महतो, हिमांशु रवानी, दीपक रवानी, विजय पासवान, मधुसूदन सिंह, संजय रवानी, महानंद रवानी, सुभाष महतो, महेश्वर रवानी, रॉकी मोदक, संजीव मोदक, विक्की पासवान, चंदन पासवान, अमित सिन्हा, आलोक लाला, शुभम पासवान, विशाल कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें