Table of Contents
Ration Card News|धनबाद, संजीव झा : धनबाद जिले में पिछले 2 वर्ष से भी अधिक समय से लाल, पीला, हरा, गुलाबी किसी तरह के राशन कार्ड का आवेदन स्वीकृत नहीं हो रहा है. इस वजह से 25 हजार से अधिक आवेदन, जो जिला मुख्यालय से अग्रसारित किया गया है, राज्य स्तर पर मंजूरी के लिए लंबित है. बहुत सारे आवेदन जिला स्तर पर भी लंबित है. यहां राशन से ज्यादा आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग ज्यादा परेशान हैं.
क्यों फंस रही है योजना
अधिकृत सूत्रों के अनुसार, सरकार ने राशन कार्ड को लेकर निर्देश जारी किया है. उसके अनुसार जिलावार अंत्योदय, लाल व हरा राशन कार्ड के लिए अलग-अलग संख्या मंजूरी की गयी है. धनबाद जिला में हर तरह के राशन कार्ड के लिए कुल स्वीकृत संख्या 4,86,000 है. धनबाद में यह संख्या लगभग तीन वर्ष पहले से फुल है.
किन परिस्थितियों में बनता है नया राशन कार्ड
नये नियम के तहत कोई भी नया लाल, हरा, पीला, राशन कार्ड तभी बनेगा जब कोई पूर्व राशन कार्ड रद्द होता है या फिर सरेंडर किया जाता है. यह तभी संभव है, जब किसी कार्डधारी की मौत हो जाये या फिर वह कार्डधारी धनबाद से बाहर चला जाये. रिक्ति के बिना किसी स्तर से भी नये राशन कार्ड मंजूर नहीं किया जा सकता.
झारखंड में राज्य स्तर पर पेंडिंग हैं राशन कार्ड के 25000 आवेदन
धनबाद जिले में पिछले 2 वर्ष के दौरान लाल, हरा राशन कार्ड के लिए आये आवेदनों को जिला स्तर से, तो मंजूर किया जा रहा है. लेकिन, राज्य स्तर पर जा कर पेंडिंग हो जा रहा है. अभी लंबित आवेदनों की संख्या 25 हजार से अधिक है.
ऑनलाइन आवेदन के बाद शुरू होती है प्रक्रिया
किसी भी तरह के राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना है. आवेदन के बाद यह पहले संबंधित प्रखंड या शहरी क्षेत्र के आपूर्ति पदाधिकारी के लॉग इन में जाता है. वहां से आवेदनों को जांच के बाद डीएसओ या एडीएम (आपूर्त) के लॉगइन में जाता है. धनबाद जिला में डीएसओ या एडीएम (आपूर्त) के लॉग इन से अग्रसारित 25 हजार से अधिक आवेदन भी क्यू में लगा हुआ है.
राशन कार्ड नहीं बनने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी
नये कार्ड नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. खासकर आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग जिला मुख्यालय से लेकर रांची तक का चक्कर लगा रहे हैं. उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार व शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार में भी सबसे ज्यादा आवेदन भी राशन कार्ड के लिए ही आ रहा है. आयुष्मान योजना से लोगों को गंभीर बीमारी के उपचार में काफी मदद मिल जाती है.
राशन नहीं उठाने वालों का भी नहीं रद्द हो रहा कार्ड
पहले यह नियम था कि लगातार कई माह तक राशन का उठाव नहीं करने वालों का राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है. लेकिन, अब यह नियम बदल गया है. राशन कार्ड रद्द करने से पहले कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती है. यह नहीं के बराबर हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों में काफी कम राशन कार्ड ही रद्द हुए हैं.
Also Read
Ranchi News : मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए पिता या पति का राशन कार्ड भी मान्य होगा
जिले में दो सप्ताह में ग्रीन राशन कार्ड के 1850 आवेदनों का हुआ निपटारा