Road Accident In UP: धनबाद-उत्तर प्रदेश के बनारस-प्रयागराज हाइवे के उरई में अज्ञात वाहन की टक्कर में धनबाद के बरटांड़ के रहने वाले सीपीडब्ल्यूडी कर्मी की पत्नी आशा पांडेय (38 वर्ष) और भाई दिलीप पांडेय (36 वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना में एक ही परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर धनबाद में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य बनारस के उरई के लिए निकल गए. धनबाद का ये परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था.
कार पंक्चर होने पर हाइवे के किनारे खड़ा था परिवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरटांड़ निवासी सीपीडब्ल्यूडी कर्मी प्रदीप पांडेय अपनी पत्नी आशा पांडेय, बेटी ज्योति कुमारी व तन्नु कुमार, पिता कामेश्वर पांडेय, बहन अंजनी कुमारी व एक अन्य के साथ शुक्रवार को अपनी स्कॉर्पियो से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज के लिए निकले थे. शनिवार की अहले सुबह बनारस-प्रयागराज हाइवे के उरई में उनकी कार पंक्चर हो गयी. परिवार के सभी सदस्य कार से बाहर निकल कर हाइवे के किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सभी को रौंद दिया. इस घटना में सीपीडब्ल्यूडी कर्मी की पत्नी आशा पांडेय और भाई दिलीप पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल है.
हटिया महावीर मंदिर में पुजारी थे दिलीप
मृतक दिलीप पांडेय हीरापुर हटिया स्थित महावीर मंदिर में बतौर पुजारी के रूप में काम करते थे. इससे पूर्व कुछ दिनों तक वे कोर्ट रोड स्थित जेबीवीएनएल के डिवीजन कार्यालय में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से अपनी सेवा प्रदान की. दिलीप की मौत की सूचना पर हटिया में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें: Crime News: पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने टांगी से किया जख्मी, केरोसिन तेल छिड़ककर लगा दी आग, पिता-पुत्र RIMS रेफर